राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : प्रदेश भर के राजकीय कॉलेजों में स्नातक शिक्षक यानी एलटी ग्रेड की भर्ती प्रक्रिया से आहत युवाओं का एक वर्ग विरोध में सड़क पर उतर रहा है। उसकी मांग है कि मेरिट के बजाय सरकार मेधा के जरिये शिक्षकों का चयन करे।
भर्ती प्रक्रिया इसी माह से शुरू होने जा रही है। इसकी नियमावली में बदलाव हुआ है। भर्ती अब मंडल के बजाय राज्य स्तर पर मेरिट के जरिए होगी। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रतियोगी मोर्चा और 12 लाख बीएड उत्थान जनमोर्चा के प्रतियोगी गुरुवार को बालसन चौराहे के पास एकत्र हुए और वहां से पैदल मार्च और नारेबाजी करते हुए शिक्षा निदेशालय पहुंचे थे। यहां युवाओं ने माध्यमिक शिक्षा के अपर निदेशक रमेश के कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। युवाओं ने कहा कि मेरिट के जरिये चयन होने से लाखों योग्य अभ्यर्थी दौड़ में पीछे छूट जाते हैं, क्योंकि उनकी मेरिट काफी कम रही है। इसके पहले भी शासन एवं अफसरों को अल्टीमेटम दिया जा चुका है, लेकिन चयन का पैटर्न नहीं बदला गया है। युवाओं ने यह भी कहा कि यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में नकल होने का कारण भी मेरिट के जरिए नौकरियां बांटा जाना ही है। अफसरों ने युवाओं को आश्वस्त किया कि उनकी बातों को वह शासन तक पहुंचाएंगे। युवाओं ने दो टूक कहा कि यदि सरकार ने उनकी बात नहीं मानी तो विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे और प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ा जाएगा।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- आप सभी 'आदर्श आचार संहिता' को अपने दिमाग से निकाल दीजिये : मयंक तिवारी
- यूपी महागठबंधन समाजवादी पार्टी को 303 सीटें देना तय
- 9342 एलटी सीधी भर्ती द्वारा चयन के लिए गुणांक निकालने का नए विज्ञापन के अनुसार यह होगा नियम
- सोनभद्र : 72825 भर्ती की 10वी कट ऑफ विभागीय दावपेंच में 6 महीने से लटकी
- इतना बुरा समय टीईटी मोर्चे का कभी नहीँ देखने को मिला : गणेश दीक्षित
- NCTE का लेटर : जाने क्या होगा LT ग्रेड भर्ती का और गुणांक धारियों का भविष्य
भर्ती प्रक्रिया इसी माह से शुरू होने जा रही है। इसकी नियमावली में बदलाव हुआ है। भर्ती अब मंडल के बजाय राज्य स्तर पर मेरिट के जरिए होगी। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रतियोगी मोर्चा और 12 लाख बीएड उत्थान जनमोर्चा के प्रतियोगी गुरुवार को बालसन चौराहे के पास एकत्र हुए और वहां से पैदल मार्च और नारेबाजी करते हुए शिक्षा निदेशालय पहुंचे थे। यहां युवाओं ने माध्यमिक शिक्षा के अपर निदेशक रमेश के कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। युवाओं ने कहा कि मेरिट के जरिये चयन होने से लाखों योग्य अभ्यर्थी दौड़ में पीछे छूट जाते हैं, क्योंकि उनकी मेरिट काफी कम रही है। इसके पहले भी शासन एवं अफसरों को अल्टीमेटम दिया जा चुका है, लेकिन चयन का पैटर्न नहीं बदला गया है। युवाओं ने यह भी कहा कि यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में नकल होने का कारण भी मेरिट के जरिए नौकरियां बांटा जाना ही है। अफसरों ने युवाओं को आश्वस्त किया कि उनकी बातों को वह शासन तक पहुंचाएंगे। युवाओं ने दो टूक कहा कि यदि सरकार ने उनकी बात नहीं मानी तो विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे और प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ा जाएगा।
- CM अखिलेश ने खोला 60 हजार भर्तियों का बंपर पिटारा, कीजिए आवेदन और पाइए नौकरी!
- निकट भविष्य में 22/02/2017 की सुनवाई बहुत ही भीषण होगी : Mission 72825
- समायोजन और ट्रेनिंग दोनों को सर्वोच्च न्यायलय से न्याय मिलना तय
- 72825 प्रशिक्षु बगैर सर्विस रूल से हैं, शिक्षामित्र अवैध हैं , 99 हजार सर्विस रूल के अल्ट्रावायरस क्लॉज़ से सेलेक्ट : UPTET उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा
- याची भाइयों अब आपको बारी है , अबकी बार आर या पार : अजय ठाकुर
- UPTET ANSWER key PAPER ll 19 Dec 2016:यूपीटीईटी उच्च प्राथमिक स्तर उत्तर कुंजी
- शिक्षकों की पोस्टिंग में नियमों का ट्रांसफर, बीएसए ऑफिस में हो रहा खेल, NIC पर जानकारी दिए बिना CDO को भेज दी सूचना
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 تعليقات