Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

12460 शिक्षक भर्ती में शून्य पद विशेष को समर्पित कुछ तथ्य जिनसे आप अवगत हों न हो

सभी सम्मानित सदस्यों , 0 पद विशेष को समर्पित कुछ तथ्य जिनसे आप अवगत हों न हो :-
(१) यह स्पष्ट है , 0 पद किसी भी जिले में नही रहेगा ।
(२) शासनादेश दिनांक ०५-०५-२००३ एवं परिषद् द्वारा निर्गत परिपत्र दिनांक २२-०५-२००३ में जनपदीय अधिकारियों एवं लेखाधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि विद्यालयों में निर्धारित अध्यापकों की संख्या से अधिक कार्यरत अध्यापकों का वेतन किसी भी स्थिति में आहरित न किआ जाय ,अगर ऐसा होता है तो यह स्पष्ट रूप से शासन एवं परिषद् के निर्देशों की अवहेलना है , तथा घोर वित्तीय अनियमितता है , सम्बंधित अधिकारी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही तय ।
(३) परिषद् कार्यालय के पत्र संख्या बे०शि०प० / ८८०-९६६/२००४-०५ दिनांक १९-०४-२००४ एवं पत्रांक बे०शि०प० /७४१५-६९०/२००४-०५ दिनांक १२-०७-२००४ में आवश्यक निर्देश दिए गए हैं - जो इस प्रकार है ,
अगर ग्रामीण या नगर क्षेत्र में किसी स्थिति में सरप्लस सीटें हैं तो जहाँ भी सरप्लस सीट हो वहां से उपरोक्त नियमावली के अनुसार अध्यापको का पदस्थापन कर दिया जाय , और यह कार्यवाही १५ दिन के भीतर संपूर्ण कर ली जाय ।
नोट :- इसी प्रक्रिया के तहत सभी जिलों में पद दिए जाएंगे ये १००% सत्य हैं ।
धन्यवाद
मनीष मिश्र
(आजमगढ़ )
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts