latest updates

latest updates

बिना मानक शिक्षकों को दिया जा रहा मानदेय


पीलीभीत : राज्य सरकार की मानदेय दिए जाने की योजना का मखौल उड़ाया जा रहा है। बगैर मानक वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को मानदेय की सौगात दे दी गई है।
दशकों से शिक्षण कार्य करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को मानदेय से वंचित किया जा रहा है। ऐसा ही एक प्रकरण वीरांगना अवंतीबाई जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज में सामने आया है। इस कॉलेज की दो शिक्षिकाओं को मानदेय से वंचित कर दिया गया। इस संबंध में डीआइओएस से शिकायत की गई है। सरकार ने वित्तविहीन के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट कॉलेज में शिक्षण कार्य करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को मानदेय देने की सौगात दी थी। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग से शिक्षक-शिक्षिकाओं का डाटा भेजा गया था। हार्ड कापी आने के बाद टीम के माध्यम से सत्यापन भी कराया गया। मगर वीरांगना अवंतीबाई जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज की सहायक अध्यापिका राधा देवी व क्षमा शर्मा को मानदेय के लाभ से वंचित कर दिया गया है। दोनों शिक्षिकाएं एक दशक से अधिक समय से शिक्षण कार्य कर रही हैं। इसी कॉलेज की कुछ जूनियर शिक्षिकाओं को मानदेय का लाभ पहुंचाया गया है। इन्हें मानदेय भी मिल चुका है। वंचित शिक्षिकाओं ने डीआइओएस को ज्ञापन सौंपकर मानदेय दिए जाने की मांग की है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates