मित्रों ! आज आंदोलन के लाठी से मजबूत दृढ़ इच्छाशक्ति वाले क्रन्तिकारी साथी अजय शंकर सिंह सूर्यवंशी जी ने एक अहम मुलाकात/वार्ता मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री मा. डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय (भारत सरकार) से लखनऊ में की ।
जी ने एक ज्ञापन दिया जिस पर मा. मंत्री
महोदय ने कहा कि सारी बातें पूर्णतः उनके संज्ञान में
हैं और केंद्रीय नेतृत्त्व उक्त मुद्दे पर
गंभीर है । वार्ता के दौरान मंत्री महोदय
द्वारा दिए गए आश्वासन का सार निम्न है-
उ0प्र0 में सरकार बनने पर निम्न कार्यवाही
होगी-
१. TET-2011उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का प्राथमिक में
सम्पूर्ण समायोजन।
२.TET-2011प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक के अंकपत्र/
प्रमाणपत्र की वैधता में बढ़ोत्तरी ।
३.TET-2011 से सम्बंधित किसी भी
न्यायालय में राज्य सरकार द्वारा दायर याचिकाओं की
वापसी ।
(मित्रों उपरोक्त तथ्य अजय शंकर सूर्यवंशी द्वारा
फोन वार्ता द्वारा प्राप्त सूचनाओं पर आधारित वार्ता के उपरान्त
माननीय मंत्री महोदय नई
दिल्ली रवाना )
मित्रों ये तो रही आज की राजनैतिक प्रयास
की बात ।
आत्मनिवेदन- मित्रों सभी लोग अपने स्तर पर प्रयास
करते हैं लेकिन हमारा किसी भी राजनैतिक
दल से कोई दुराव नहीं है , हम लोगों को अंततोगत्वा
एक मास्टर की नौकरी चाहिए इसलिए
सभी मित्र अपना शतप्रतिशत प्रयास कर रहे हैं और
सभी के सामूहिक प्रयास से यदि ईश्वर
की कृपा हुई तो हमसब
शीघ्रातिशीघ्र शिक्षण सेवा में होंगे। यह
समय पिछले 5 वर्षों में हम लोगों के लिए सर्वाधिक अनुकूल है ।
जो भी दल हमें हमारा हक देगा हम सब उसका साथ
देंगे , क्योंकि हमारा कोई दल नहीं है ।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- चाचा शिवपाल ने की अंजना ओम कश्यप के साथ बेहद शर्मनाक हरकत! यहा क्लिक कर देख विडियो!
- 90/105 जैसी बाध्यता सिर्फ 72,825 चयन प्रक्रिया में सामान्य चयन प्रक्रिया के अंतर्गत आने वाले अभ्यर्थियों के लिए : मयंक तिवारी
- 15 वें संसोधन के जीतने के चांस बहुत ही कम
- 72825 केस: 22 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली अहम सुनवाई के संदर्भ में जाने क्या कहते है गणेश दीक्षित
- यदि अगली सरकार बसपा की बनती है तो सभी बीएड/टेट पास अभ्यर्थियों का समायोजन होगा
जी ने एक ज्ञापन दिया जिस पर मा. मंत्री
महोदय ने कहा कि सारी बातें पूर्णतः उनके संज्ञान में
हैं और केंद्रीय नेतृत्त्व उक्त मुद्दे पर
गंभीर है । वार्ता के दौरान मंत्री महोदय
द्वारा दिए गए आश्वासन का सार निम्न है-
उ0प्र0 में सरकार बनने पर निम्न कार्यवाही
होगी-
१. TET-2011उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का प्राथमिक में
सम्पूर्ण समायोजन।
२.TET-2011प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक के अंकपत्र/
प्रमाणपत्र की वैधता में बढ़ोत्तरी ।
३.TET-2011 से सम्बंधित किसी भी
न्यायालय में राज्य सरकार द्वारा दायर याचिकाओं की
वापसी ।
(मित्रों उपरोक्त तथ्य अजय शंकर सूर्यवंशी द्वारा
फोन वार्ता द्वारा प्राप्त सूचनाओं पर आधारित वार्ता के उपरान्त
माननीय मंत्री महोदय नई
दिल्ली रवाना )
मित्रों ये तो रही आज की राजनैतिक प्रयास
की बात ।
आत्मनिवेदन- मित्रों सभी लोग अपने स्तर पर प्रयास
करते हैं लेकिन हमारा किसी भी राजनैतिक
दल से कोई दुराव नहीं है , हम लोगों को अंततोगत्वा
एक मास्टर की नौकरी चाहिए इसलिए
सभी मित्र अपना शतप्रतिशत प्रयास कर रहे हैं और
सभी के सामूहिक प्रयास से यदि ईश्वर
की कृपा हुई तो हमसब
शीघ्रातिशीघ्र शिक्षण सेवा में होंगे। यह
समय पिछले 5 वर्षों में हम लोगों के लिए सर्वाधिक अनुकूल है ।
जो भी दल हमें हमारा हक देगा हम सब उसका साथ
देंगे , क्योंकि हमारा कोई दल नहीं है ।
- ब्रेकिंग न्यूज़ सुप्रीम कोर्ट : आज वो ही हुआ जिसकी सम्भावना थी , मैटर 22 फरवरी को टैग : उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ
- दीपक मिश्रा जी का 22 फरवरी को जूनियर मैटर भी टैग करना महेंद्र सिंह धोनी की बैटिंग गेम प्लान की याद दिला रहा है .....
- सुप्रीमकोर्ट अपडेट : अब 22 फरवरी को शिक्षा मित्र, 72825, एकेडमिक केस सब एक साथ पूरा दिन
- 22 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में दो बरिष्ठ सिनिअर टाप अधिवक्ताओ का संस्तुति प्राप्त : गाजी इमाम आला
- सुनवाई सार सुप्रीम कोर्ट 30/01/2017 : सरकारी पक्ष को फटकार , अब मामला 22 फरवरी को सुना जाएगा
- जूनियर केस भी बढ़ा टेट मेरिट की तरफ, अगली तारीख 22 फरवरी : जूनियर टेट मोर्चा उत्तर प्रदेश
- टेट याचियो का घोषणापत्र , याची हित सर्वोपरी
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines