Breaking Posts

Top Post Ad

मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री द्वारा दिए गए आश्वासन का सार :उ0प्र0 में सरकार बनने पर निम्न कार्यवाही होगी

मित्रों ! आज आंदोलन के लाठी से मजबूत दृढ़ इच्छाशक्ति वाले क्रन्तिकारी साथी अजय शंकर सिंह सूर्यवंशी जी ने एक अहम मुलाकात/वार्ता मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री मा. डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय (भारत सरकार) से लखनऊ में की ।
वार्ता के दौरान सूर्यवंशी
जी ने एक ज्ञापन दिया जिस पर मा. मंत्री
महोदय ने कहा कि सारी बातें पूर्णतः उनके संज्ञान में
हैं और केंद्रीय नेतृत्त्व उक्त मुद्दे पर
गंभीर है । वार्ता के दौरान मंत्री महोदय
द्वारा दिए गए आश्वासन का सार निम्न है-
उ0प्र0 में सरकार बनने पर निम्न कार्यवाही
होगी-
१. TET-2011उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का प्राथमिक में
सम्पूर्ण समायोजन।
२.TET-2011प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक के अंकपत्र/
प्रमाणपत्र की वैधता में बढ़ोत्तरी ।
३.TET-2011 से सम्बंधित किसी भी
न्यायालय में राज्य सरकार द्वारा दायर याचिकाओं की
वापसी ।
(मित्रों उपरोक्त तथ्य अजय शंकर सूर्यवंशी द्वारा
फोन वार्ता द्वारा प्राप्त सूचनाओं पर आधारित वार्ता के उपरान्त
माननीय मंत्री महोदय नई
दिल्ली रवाना )
मित्रों ये तो रही आज की राजनैतिक प्रयास
की बात ।
आत्मनिवेदन- मित्रों सभी लोग अपने स्तर पर प्रयास
करते हैं लेकिन हमारा किसी भी राजनैतिक
दल से कोई दुराव नहीं है , हम लोगों को अंततोगत्वा
एक मास्टर की नौकरी चाहिए इसलिए
सभी मित्र अपना शतप्रतिशत प्रयास कर रहे हैं और
सभी के सामूहिक प्रयास से यदि ईश्वर
की कृपा हुई तो हमसब
शीघ्रातिशीघ्र शिक्षण सेवा में होंगे। यह
समय पिछले 5 वर्षों में हम लोगों के लिए सर्वाधिक अनुकूल है ।
जो भी दल हमें हमारा हक देगा हम सब उसका साथ
देंगे , क्योंकि हमारा कोई दल नहीं है ।
Image may contain: text
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook