latest updates

latest updates

शिक्षक भर्ती से किया बाहर, फिर भी करवा रहे डीपीएड?

सरकार ने जिस डीपीएड कोर्स को शिक्षक भर्ती से बाहर कर दिया है उसके लिए भी प्रवेश देने जा रही है। राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड भर्ती के लिए 26 जनवरी तक मांगे गए ऑनलाइन आवेदन से डिप्लोमा इन फिजिकल एजुकेशन (डीपीएड) को बाहर कर दिया गया है।
2011, 2013 व 2015 की पिछली तीन भर्तियों में डीपीएड करने वाले अभ्यर्थियों से आवेदन लिए गए थे लेकिन गुणवत्ता बिन्दु का मानक नहीं बनाने के कारण नियुक्ति प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। तीन बार आवेदन के बावजूद नौकरी नहीं मिलने से निराश डीपीएड अभ्यर्थियों के भविष्य में नौकरी की संभावनाएं भी खत्म हो गई है।
वहीं दूसरी ओर राजकीय महिला शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय इलाहाबाद में प्रवेश के लिए 27 से 29 जनवरी तक शारीरिक दक्षता मापन और साक्षात्कार होना है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी अपनी वेबसाइट पर शैक्षिक गुणांक के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों के नाम अपलोड करने की तैयारी कर रहा है।
इनका कहना है
राजकीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक शारीरिक शिक्षा के लिए अनिवार्य योग्यता स्नातक के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीपीएड या बीपीई मांगी गई है। जबकि पिछली तीनों भर्ती में डीपीएड को शामिल किया गया था लेकिन भर्ती नहीं हो सकी। आखिरकार अब डीपीएड वाले कहां जाएं। नवोदय विद्यालय समिति के टीजीटी शारीरिक शिक्षा पद पर डीपीएड को योग्य माना गया है।
स्मृति त्रिपाठी, डीपीएड अभ्यर्थी
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates