Breaking Posts

Top Post Ad

साली को नकल कराने वाला शिक्षक गिरफ्तार, परीक्षा में 26 नकलची रिस्टीकेट

इलाहाबाद. यूपी की बोर्ड परीक्षा में अपनी साली को नकल कराने वाले एक कक्ष निरीक्षक को गुरूवार को कार्यमुक्त कर दिया गया। इसके अलावा गुरूवार को 10वीं व 12वीं की परीक्षा में नकल करने वाले 26 लोगों को तत्काल रिस्टीकेट कर दिया गया।
यूपी बोर्ड परीक्षा में जम कर नकल हो रही है। लगातार शिकायत मिलने के बाद बोर्ड की ओर से नियुक्त पदाधिकारियों का चेकिंग अभियान तेज हो गया है। गुरूवार को ईश्वरदीन छेदीलाल इण्टर कॉलेज जसरा में सुबह की पाली में चल रहे हाईस्कूल के पेपर के दौरान एक कक्ष निरीक्षक को नकल कराते पकड़ा गया। कक्ष निरीक्षक अपनी साली और छोटे भाई को पत्नी को नकल करा रहा था। केंद्र व्यवस्थापक शशिकांत मिश्र ने उसे पकड़ कार्यमुक्त कर दिया। इसके अलावा सुबह की पाली में हाईस्कूल की विज्ञान की परीक्षा के दौरान विकास इंटर कॉलेज हंडिया 3 छात्र व एक छात्रा, सुभाष चंद्र इंटर कॉलेज जसरा में एक छात्र व दो छात्राएं, एसके इंटर कॉलेज बजहिया में एक छात्रा को नकल करते पकड़ा गया है।

नकल कराते पकड़े जाने पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने वैष्णोदेवी इंटर कॉलेज शंकरगढ़ के एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को कार्यमुक्त किया है। साथ ही केंद्र व्यवस्थापक को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। सुबह की पाली में ही चित्रकला व रंजनकला की भी परीक्षा थी। शाम की पाली में इंटर भौतिक विज्ञान द्वितीय प्रश्नपत्र, व्यापारिक संग़ठन, कृषि शस्य विज्ञान की भी परीक्षा थी। इन परीक्षाओं में कुल 13 छात्र व 5 छात्राएं नकल करते पकड़ी गयी। फ्लाईंग स्क्वायर्ड के साथ चल रहे अधिकारियों ने नकल सामग्री के साथ पकड़ाए सभी विद्यार्थियों को रिस्टीकेट कर दिया।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook