Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सभी शिक्षामित्र/समायोजित शिक्षकों से 'गाजी इमाम आला' की मार्मिक अपील

वर्तमान समय में कुछ शिक्षा मित्र विरोधी तत्वों के द्वारा वाट्सअप ग्रुपों पर निराधार अफवाहें फैलाई जा रही है ।कि अब शिक्षा मित्रों का समायोजन निरस्त होगा,तो कभी पोष्ट डाल दे रहे है कि वेतन रोक दिया गया है ,तो कभी ग्रुपो पर यह भी खबर चलने लगता है
कि सुप्रीम कोर्ट से समायोजन शिक्षा मित्रों का हर हाल में निरस्त होगा तो मित्रो इस तरह की गलत खबरे फैलाई जा रही है यह सब आप लोगों के विरोधियों द्वारा किया जा रहा है और खबर डालते समय नीचे Uppsms का नाम भी चोरों द्वारा लिख दिया जा रहा है कि शिक्षा मित्र बहुत आसानी से भरोसा भी कर ले *मित्रो इस तरह की  किसी भी निराधार खबर का  आप लोग खंडन करे*
मित्रों हम लोगों का समायोजन का मामला मा० सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है और Uppsms साक्ष,सबूतों के आधार पर अपने इस मुकदमों में जीत दर्ज करेगा इसके लिए Uppsmsके सभी पदाधिकारियों को जो जिम्मेदारी दी गयी है उस पर पुरी तरह मजबूती से लगे हुए है । *शासन व प्रशासन  स्तर पर संगठन मजबूती से लगा हुआ है कि किसी भी प्रकार से कोई भी लापरवाही कोर्ट की पैरवी में न हो*
मित्रों इस समय में आप लोग एक जुट रहे और संगठन के साथ सहभागिता सुनिश्चित करे।
*7अपैल की सुप्रीम कोर्ट की तैयारी सभी पिछली तैयारियों सें और मजूबत करना होगा*
मित्रों आप लोगों से अपने इस न्याय की लडाई में सहयोग की उम्मीद है।
और *जो मजबूती से लडाई लडता है वही जितता है इतिहास में यही लिखा है।*
मित्रों कोर्ट में समायोजन शिक्षा मित्रों का निरस्त नही होगा।हाँ निरस्त होगा 72825 और टीईटी 2011फर्जिवाडा जरूर निरस्त होगा इसिलिए ये ज्यादा परेशान है वक्त का इतजार करो मित्रों
*निवेदक*
*गाजी इमाम आला*
      *(प्रदेश अध्यक्ष)*
      *Uppsms/sssaup*
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts