मुख्यमंत्री के हर बोल पर परवान चढ़ीं उम्मीदें: बीएड, बीटीसी और विशिष्ट बीटीसी डिग्रीधारी बेरोजगारों की समस्या के समाधान का दिया भरोसा

गांव, गरीब, किसानों और बेरोजगारों की समस्या के समाधान का दिया भरोसा, बंद पड़ी चीनी मिलों को चालू कराने का दिया लोगों को आश्वासन
नवनीत प्रकाश त्रिपाठी ’ गोरखपुर विकास की बात शुरू की तो बंद पड़ी चीनी मिलों का जिक्र भी आया। कहा सरकारी उपेक्षा के चलते इन मिलों का यह हाल हुआ है। उनको फिर से चालू करने का आश्वास दिया। प्रदेश से नवजवानों का पलायन रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की बात कही। साथ ही बीएड, बीटीसी और विशिष्ट बीटीसी डिग्रीधारी बेरोजगारों की समस्या का भी समाधान का भरोसा दिया। किसानों को सीधा लाभ पहुंचाने के लिए अनाज खरीद की ठोस व्यवस्था की घोषणा की तो व्यापारियों और राज्य कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करने के प्रति आश्वस्त किया।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines