नयी सरकार का गठन भी हो चुका है और सरकार में मंत्रियों ने अपने पदभार भी संभाल लिए हैं :-
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी को बेसिक के समस्त विवाद विरासत में मिले थे चाहे वो 72825 हो या शिक्षा मित्र मुद्दा , दोनों ही मुद्दों पर इनकी बुआ का हाथ लगा हुआ था |
72825 भर्ती जो आजतक भी पूरी नहीं है मा० सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर हो रही है , जितने भी पद भरे हैं वे मा० सर्वोच्च न्यायालय के कहने पर हैं और सरकार द्वारा किये गए संशोधन (15 , 16 वां ) पर स्टे रिजेक्टेड के पश्चात थे यानी कि 12 वां अस्तित्व में रहा था मा० सर्वोच्च न्यायालय के अनुसार |
जब अंतरिम आदेश हुआ था तो सरकार द्वारा जून 2014 में भर्ती करने के लिए समय बढाने हेतु टाइम एक्सटेंशन अप्लिकेशन डाली थी जिसमे बीटीसी की कुछ भर्तियाँ ही 15 वे पर पूर्ण हुई थी जिनको यह भी मान लिया जाए कि पदों के सापेक्ष आवेदक कम थे तो सरकार रहत पा जाती |
उसी वर्ष मई माह में मा० न्यायाधीश सुधीर अग्रवाल जी की बेंच से जूनियर वाले तथ्यों को छिपाकर आदेश करा आये और संजय सिन्हा जी वहां मौजूद थे जिन्होंने कहा हमें कोई परेशानी नहीं है और आप आर्डर करिए हम स्टार्ट करते हैं | ज्ञात होगा अभी वे याचिका इस मुद्दे को लेकर निस्तारित नहीं हुई थी जिनमे भारांक की मांग थी या 9 बी को मुद्दा बनाया था परन्तु संजय सिन्हा की हिम्मत देखो 15 वे पर स्टे रिजेक्ट के बावजूद और बिना याचिकाओं का निस्तारण कराये आजतक उस भर्ती को करा रह है |
संजय सिन्हा जी के नापाक इरादों और न्यायालय की शिथिल प्रणाली से आज स्वयं देखिये कितनी भीषण स्थिति आ गई है कि आज के मा० मुख्य न्यायाधीश, इलाहाबाद उच्च न्यायालय जानते हुए भी कि स्टे रिजेक्टेड के दौरान भर्तियाँ की गयी हैं और एक लाख लोग दोबारा सड़क पर आएँगे , साफ़ मंशा न जाहिर करते हुए उन्हें बाहर तो किया है परन्तु उनके जीवन यापन का दायित्व अभी भी मा० सर्वोच्च न्यायालय में चल रही सुनवाई को लेकर है |
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी को बेसिक के समस्त विवाद विरासत में मिले थे चाहे वो 72825 हो या शिक्षा मित्र मुद्दा , दोनों ही मुद्दों पर इनकी बुआ का हाथ लगा हुआ था |
- बहुचर्चित केस CA4347-4375/2014 की अगली सुनवाई 11अप्रैल 2017 दिन मंगलवार को : मयंक तिवारी
- टीईटी संघर्ष मोर्चा ने दिया मंत्री को ज्ञापन
- अपने साथ पढ़ने वाली छात्रा की ब्रा खोल देना क्या लड़कपन है
- ब्लॉग का सटीक आकलन : 72825 भर्ती क्या होगा और कब आ सकता है फैसला
- सुप्रीम कोर्ट में महा मुकाबला में किस के पक्ष में क्या है बातें, निस्पक्ष और सटीक आकलन - शिक्षा मित्र , अचयनित टेट, अकादमिक वर्सस टेट मेरिट धारी
- 72825 शिक्षक भर्ती की दायर एसएलपी वापस हो : यूपी टीईटी उत्तीर्ण शिक्षक महासंघ
72825 भर्ती जो आजतक भी पूरी नहीं है मा० सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर हो रही है , जितने भी पद भरे हैं वे मा० सर्वोच्च न्यायालय के कहने पर हैं और सरकार द्वारा किये गए संशोधन (15 , 16 वां ) पर स्टे रिजेक्टेड के पश्चात थे यानी कि 12 वां अस्तित्व में रहा था मा० सर्वोच्च न्यायालय के अनुसार |
जब अंतरिम आदेश हुआ था तो सरकार द्वारा जून 2014 में भर्ती करने के लिए समय बढाने हेतु टाइम एक्सटेंशन अप्लिकेशन डाली थी जिसमे बीटीसी की कुछ भर्तियाँ ही 15 वे पर पूर्ण हुई थी जिनको यह भी मान लिया जाए कि पदों के सापेक्ष आवेदक कम थे तो सरकार रहत पा जाती |
उसी वर्ष मई माह में मा० न्यायाधीश सुधीर अग्रवाल जी की बेंच से जूनियर वाले तथ्यों को छिपाकर आदेश करा आये और संजय सिन्हा जी वहां मौजूद थे जिन्होंने कहा हमें कोई परेशानी नहीं है और आप आर्डर करिए हम स्टार्ट करते हैं | ज्ञात होगा अभी वे याचिका इस मुद्दे को लेकर निस्तारित नहीं हुई थी जिनमे भारांक की मांग थी या 9 बी को मुद्दा बनाया था परन्तु संजय सिन्हा की हिम्मत देखो 15 वे पर स्टे रिजेक्ट के बावजूद और बिना याचिकाओं का निस्तारण कराये आजतक उस भर्ती को करा रह है |
संजय सिन्हा जी के नापाक इरादों और न्यायालय की शिथिल प्रणाली से आज स्वयं देखिये कितनी भीषण स्थिति आ गई है कि आज के मा० मुख्य न्यायाधीश, इलाहाबाद उच्च न्यायालय जानते हुए भी कि स्टे रिजेक्टेड के दौरान भर्तियाँ की गयी हैं और एक लाख लोग दोबारा सड़क पर आएँगे , साफ़ मंशा न जाहिर करते हुए उन्हें बाहर तो किया है परन्तु उनके जीवन यापन का दायित्व अभी भी मा० सर्वोच्च न्यायालय में चल रही सुनवाई को लेकर है |
- 12460 शिक्षक भर्ती पूरी तरह सुरक्षित: बीटीसी मोर्चा की सचिव संजय सिन्हा से हुई सफल वार्ता
- UPTET-SHIKSHAMITRA CASE UPDATE: शिक्षक भर्ती मुक़दमे की सुनवाई की तारीख अब 11 अप्रैल 2017 को
- शिक्षामित्र और UPTET 72825 सहित सभी शिक्षक भर्तियों की सुनवाई अब 11 को : सुप्रीमकोर्ट के केस स्टेटस के आधार पर
- बिग ब्रेकिंग: माननीय सुप्रीम कोर्ट में 72825, शिक्षामित्र, एकेडमिक केस की सुनवाई 11 अप्रैल को होगी, केस स्टेट्स के आधार पर
- शिक्षामित्र विवाद का फैसला उत्तर प्रदेश सरकार के विरुद्ध ही आने की पूर्ण संभावना: तीसरी नजर
- गणेश दीक्षित : सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को अपने एफिडेविट में बताया कि कुल 3,14,000 सीट स्वीकृत थी, जिसमे से 2,71,000 भर गयी
- बीएड याचियों की कमर तोड़ने के लिए एक अचूक और कारगर रणनीति तैयार
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines