मित्रों जैसा कि आप जान चुके हैं कि अपने केस की आगामी सुनवाई अब 7 अप्रैल 2017 के स्थान पर 11 अप्रैल 2017 को शो हो रही है। इसको देखते ही अनेक संगठनों एवं टीमों ने आप लोगों को डराना और भ्रमित करना शुरू कर दिया है।
मित्रों इस संबंध में आपको सत्यता बताना चाहते हैं कि आगामी 11 अप्रैल को सुनवाई होने के बहुत कम चांस है। उसकी मुख्य वजह है कि जस्टिस खानविल्कर जी अभी भी बैंच में मौजूद हैं जो हमारा केस को नहीं सुनना चाहते हैं। और उम्मीद है कि 11 अप्रैल को भी वह बेंच में मौजूद रहेंगे। इसलिए केस की सुनवाई हो पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होगी।
इसी के साथ दूसरा कारण यह है कि अभी सरकार का गठन हुआ है और सरकार के गठन के बाद यह पहली तारीख है। और आप सभी बुद्धिजीवी वर्ग से हैं तथा भली-भांति जा जानते हैं कि सरकार माननीय हाईकोर्ट और माननीय सुप्रीम कोर्ट में अपने वकील अवश्य बदलेगी। और इसलिए 11 को सरकार भी सुनवाई कराना नहीं चाहेगी। और कम से कम एक बार डेट लेना अवश्य चाहेगी।
इसलिए मित्रों आप लोग परेशान न हों। लगातार कोई बहस नहीं होगी। आप लोगों का भविष्य सुरक्षित रहेगा। आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन कभी भी आपको भ्रमित करके या आपको डराकर सहयोग नहीं चाहता है. बल्कि आपकी स्वेच्छा से चाहता है।
हमने तो आपको पहले ही बताया था कि यदि 7 अप्रैल 2017 को डेट लगती है तो हमारी तरफ से दुनिया के वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे जी मौजूद रहेंगे। इसलिए हम तो यह चाहते थे कि 7 अप्रैल को ही डेट लगे। लेकिन दुर्भाग्यवश डेट 11 अप्रैल शो हो रही है। इसलिए हरीश साल्वे जी से भी दोबारा बात करना पड़ेगी कि वह 11 अप्रैल को मौजूद रहेंगे अथवा नहीं? क्योंकि हमारे संगठन की तरफ से हरीश साल्वे जी की फीस का ₹1000000/- (दस लाख) का DD उनके जूनियर वकील के एल जनजानी जी के पास मौजूद है। जिसमें दो लाख का DD जनपद लखीमपुर और 8 लाख का संगठन की तरफ से दिया गया था। लेकिन यदि वह मौजूद नहीं भी रहे तो आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से और अन्य वरिष्ठ वकील उतारकर आपके भविष्य को सुरक्षित किया जाएगा।
मित्रों एक बार फिर आप से कहना चाहते हैं कि यह बात सही है कि आपके सहयोग के बिना कोई सफलता नहीं मिल सकती। परंतु डराकर नहीं, धमकाकर नहीं, भ्रमित करके भी नहीं, बल्कि आपकी सोच पर निर्भर करता है कि आप कैसे सहयोग करेंगे और आपको किस संगठन पर विश्वास है। इसलिए हम आपसे निवेदन करते हैं कि यदि आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की कार्य शैली पर आपको विश्वास है तो आप लोग अवश्य सहयोग करें। और सहयोग केवल जिला पदाधिकारियों के माध्यम से अथवा संगठन के ही खाते में ही करें। और हतोत्साहित व भ्रमित करने वालों से सावधान रहें।
इसी के साथ......
जय शिक्षक.....
जय शिक्षा मित्र.....
आपका,
जितेंद्र शाही,
विश्वनाथ सिंह कुशवाहा,
लेखक,
सय्यद जावेद मियाँ,
आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- शिक्षा व्यवस्था और प्रदेश पर लगा पंचवर्षीय ग्रहण अब समाप्ति की ओर : मयंक तिवारी
- कुछ सवाल टी ई टी के विधि विशेषज्ञ साथियों से.............
- गुप्त रहस्य : भाजपा 72825 भर्ती व बी. एड. टेट उत्तीर्ण योग्य अभ्यर्थी के प्रति सकारात्मक
- बड़ी खबर: शिक्षा नीति 2017-18 लागू होने क बाद, 1st ग्रेड , 2nd ग्रेड के लिए भी टेट में उत्तीर्ण होना आवश्यक
मित्रों इस संबंध में आपको सत्यता बताना चाहते हैं कि आगामी 11 अप्रैल को सुनवाई होने के बहुत कम चांस है। उसकी मुख्य वजह है कि जस्टिस खानविल्कर जी अभी भी बैंच में मौजूद हैं जो हमारा केस को नहीं सुनना चाहते हैं। और उम्मीद है कि 11 अप्रैल को भी वह बेंच में मौजूद रहेंगे। इसलिए केस की सुनवाई हो पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होगी।
इसी के साथ दूसरा कारण यह है कि अभी सरकार का गठन हुआ है और सरकार के गठन के बाद यह पहली तारीख है। और आप सभी बुद्धिजीवी वर्ग से हैं तथा भली-भांति जा जानते हैं कि सरकार माननीय हाईकोर्ट और माननीय सुप्रीम कोर्ट में अपने वकील अवश्य बदलेगी। और इसलिए 11 को सरकार भी सुनवाई कराना नहीं चाहेगी। और कम से कम एक बार डेट लेना अवश्य चाहेगी।
इसलिए मित्रों आप लोग परेशान न हों। लगातार कोई बहस नहीं होगी। आप लोगों का भविष्य सुरक्षित रहेगा। आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन कभी भी आपको भ्रमित करके या आपको डराकर सहयोग नहीं चाहता है. बल्कि आपकी स्वेच्छा से चाहता है।
हमने तो आपको पहले ही बताया था कि यदि 7 अप्रैल 2017 को डेट लगती है तो हमारी तरफ से दुनिया के वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे जी मौजूद रहेंगे। इसलिए हम तो यह चाहते थे कि 7 अप्रैल को ही डेट लगे। लेकिन दुर्भाग्यवश डेट 11 अप्रैल शो हो रही है। इसलिए हरीश साल्वे जी से भी दोबारा बात करना पड़ेगी कि वह 11 अप्रैल को मौजूद रहेंगे अथवा नहीं? क्योंकि हमारे संगठन की तरफ से हरीश साल्वे जी की फीस का ₹1000000/- (दस लाख) का DD उनके जूनियर वकील के एल जनजानी जी के पास मौजूद है। जिसमें दो लाख का DD जनपद लखीमपुर और 8 लाख का संगठन की तरफ से दिया गया था। लेकिन यदि वह मौजूद नहीं भी रहे तो आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से और अन्य वरिष्ठ वकील उतारकर आपके भविष्य को सुरक्षित किया जाएगा।
मित्रों एक बार फिर आप से कहना चाहते हैं कि यह बात सही है कि आपके सहयोग के बिना कोई सफलता नहीं मिल सकती। परंतु डराकर नहीं, धमकाकर नहीं, भ्रमित करके भी नहीं, बल्कि आपकी सोच पर निर्भर करता है कि आप कैसे सहयोग करेंगे और आपको किस संगठन पर विश्वास है। इसलिए हम आपसे निवेदन करते हैं कि यदि आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की कार्य शैली पर आपको विश्वास है तो आप लोग अवश्य सहयोग करें। और सहयोग केवल जिला पदाधिकारियों के माध्यम से अथवा संगठन के ही खाते में ही करें। और हतोत्साहित व भ्रमित करने वालों से सावधान रहें।
इसी के साथ......
जय शिक्षक.....
जय शिक्षा मित्र.....
आपका,
जितेंद्र शाही,
विश्वनाथ सिंह कुशवाहा,
लेखक,
सय्यद जावेद मियाँ,
आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश।
- शिक्षामित्रों के सम्बन्ध में NCTE का काउंटर : NCTE के काउंटर मैं 1 से लेकर 28 बिंदु है जो अपने आप मैं सिद्ध करते हैं की शिक्षामित्र क्या है ?
- ..ताकि राज्य कर्मचारियों को मिल जाए मार्च का वेतन: कर्मचारी, शिक्षक व शिक्षणोत्तर कर्मचारी को मिलेगी राहत
- 11 अप्रैल के लिए भी रजिस्ट्री अभी कन्फर्म नहीं : Himanshu Rana
- बहुचर्चित केस CA4347-4375/2014 की अगली सुनवाई 11अप्रैल 2017 दिन मंगलवार को : मयंक तिवारी
- टीईटी संघर्ष मोर्चा ने दिया मंत्री को ज्ञापन
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines