कोर्ट अपडेट: शिक्षामित्रों की सुनवाई के विस्तृत सार गाजी इमाम आला की कमल से

*कोर्ट अपडेट* आज माननीय सर्वोच्च न्यायालय में प्रातः 11 बजे सुनवाई प्रारम्भ हुई सबसे पहले सरकार की तरफ से टी आर वेंकट रमणी जी ने अपना पक्ष रखा उसके बाद बरिष्ठ अधिवक्ता राम जेठ मलानी जी ने अपना पक्ष रखा

पंचायत ऐक्ट के तहत बहस पर मामला बिगड़ते देख संबैधानिक मामलों के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री शांति भूषण जी ने बहस प्रारम्भ कर दिया और शिक्षा मित्रों की स्कीम से लेकर समायोजन तक शिक्षा मित्रों का पक्ष बड़ी मजबूती के साथ रखा जिसमे स्नातक शिक्षा मित्रों का प्रशिक्षण के साथ समायोजन को सही ठहराने के लिए तमाम साक्ष्य प्रस्तुत किये जिस पर कोर्ट ने अपनी सहमति जताई।यहाँ तक की शिक्षा मित्रों की नियुक्ति की स्कीम को भी सही साबित कर दिया जिसको कोर्ट ने अपनी सहमति प्रदान कर दी।कोर्ट ने पूरे सम्मान के साथ उनकी बहस को सुना लगभग 12pm से लेकर 3.30 pm तक बहस जारी रहा।दिनाँक 05/05/2017 को पुनःबरिष्ठ अधिवक्ता संविधान विशेषज्ञ श्री शांति भूषण जी ही बहस की शुरुवात करेंगे।संगठन के पैनल में अभी पी चिदम्बरम जी,पराग त्रिपाठी,नलिन कोहली,अमित सिब्बल,मनोज प्रसाद,रूपेंद्र सिंह सूरी जैसे वरिष्ठ अधिवक्ता अगले 3 दिनों में अपना पक्ष रखेंगे।कल अपर अधिवक्ता द्वारा की गई बहस से उत्पन्न विसंगतियाँ को संगठन ने दूर करा दिया है।आज की शुरुवात नामित सरकार के वकील द्वारा की गई।संगठन शिक्षा मित्रों के हित के लिए बनाई गई रणनीति में सफल रहा आप सभी साथियों से अनुरोध है की सभी साथी बैचारिक एवं आर्थिक सहयोग संगठन को जारी रखें।
              *आपका*
       गाज़ी इमाम आला
       शिव कुमार शुक्ला
   पुनीत चौधरी,रमेश मिश्रा,शिव   श्याम मिश्रा,अरविन्द वर्मा
    उ0प्र0प्रा0शि0मि0संघ

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines