UPTET एक्सपर्ट शलभ तिवारी की फेसबुक पोस्ट...खुली प्रतियोगिता में सफल होने के शार्ट कट्स.....

खुली प्रतियोगिता में सफल होने के शार्ट कट्स......
 1- प्रतिदिन एक घण्टे (दो किश्तों में) फेसबुक पर बिताओ और एक घण्टे से ज्यादा मत बिताओ....
2- लोगों को यकीन दिलाओ कि खुली प्रतियोगिता नही होगी इसलिए किताबों में दिमाग ना खपायें ... 3-स्वयं 1 घंटा प्रतिदिन पढ़ने से शुरुआत करो और धीरे-धीरे अध्ययन की अवधि में वृद्धि करो तथा 5 घंटे से अधिक ना पढ़ने का संकल्प लो .... शुरुआत उस विषय से करो जो आपको सरल और रुचिकर लगता हो .... 4- अपने विश्वस्त और अपनी तरह सोचने वाले 5-6 लोगों से फोन पर बात करके पढ़ाई पर चर्चा करो... 5- अध्ययन में संचार तकनीक का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करो 6- हो सके तो 6-8 के बच्चों को 2 घंटे tution दो .... कोई शिक्षामित्र पट जाए तो उसे ही पकड़कर पढ़ा डालो.... ऐसा करने से आपका खोया आत्मविश्वास वापस आ जाएगा .....
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines