Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UPTET 2011 के कुछ विषय हैं जिन पर विद्वान मित्रों की निरन्तर पोस्ट आ रही हैं। कुछ प्रश्नोत्तर निम्नलिखित हैं: पूर्णेश शुक्ल(महाकाल) की कलम से

(सच का सामना)
कुछ विषय हैं जिन पर विद्वान मित्रों की निरन्तर पोस्ट आ रही हैं। कुछ प्रश्नोत्तर निम्नलिखित हैं।
1- टेट 2011 का पूर्ण समायोजन होगा।

उत्तर- कैसे ?कोई यह भी तो बताओ! या सिर्फ हवा में ही समायोजन करवाये दे रहे हो।
2-सभी को याची राहत मिलेगी।
उत्तर- कैसे?
जब जस्टिस महोदय ने याची लाभ देने से स्पष्ट मना कर दिया था तो फेसबुक और व्हाट्सएप्प ज्ञानी/विद्वजन कैसे याची लाभ दिला रहे हैं।
3-★अंतर्जनपदीय स्थानांतरण★ में टेट नेताओ की क्या भूमिका रही है?
उत्तर- कुछ नहीं।
टेट के स्वघोषित नेता सिर्फ अपनी खत्म हो चुकी विरासत को पुनः जीवित करने के चक्कर मे हैं।
चूंकि हम सभी राज्यकर्मी की श्रेणी में नहीं आते हैं अतः अंतर्जनपदीय स्थानांतरण हमारा अधिकार नहीं है। यह केवल राज्य सरकार की कृपा से ही हमको मिलता/ मिल सकता है।
4-★अंतर्जनपदीय स्थानांतरण★के सम्बंध में हम कोर्ट में जाकर क्या कर सकते हैं?
उत्तर-भाई मेरे, स्थानांतरण राज्य का नीतिगत अधिकार है। कोर्ट राज्य के नीतिगत मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकता है।
पति-पत्नी/गम्भीर बीमारी आदि स्थानांतरण नीति में वरीयता पाएं है। पति-पत्नी से सम्बंधित माननीय उच्च न्यायालय से आदेश पूर्व में पारित हो चुका है।अतः आप स्वयं समझदार हैं।
5- माननीय सर्वोच्च न्यायालय का आदेश कब तक आ रहा है?
उत्तर- कुछ हमारे विद्वान मित्र तो खुद ही आर्डर टाइप कर रहे हैं या करने में मदद कर रहे हैं। अरे भाई, आर्डर डिलीवर होने से पहले सभी पार्टियों को नोटिस ईसू होगा फिर आर्डर डिलीवर होगा।
अतः ड्रामेबाजी के चक्कर मे न पड़ें और मस्ती से गर्मी की छुट्टियां एन्जॉय करें।
आप सभी की मंगलकामना के साथ,
सधन्यवाद...
आपका
पूर्णेश शुक्ल(महाकाल)
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates