फरुखाबाद : हरदोई डायट से फर्जीवाड़े का खेल शुरू करने वाले श्यामवीर उर्फ श्यामू उर्फ देवेंद्र प्रजापति को फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस ने रविवार को उसके परिजनों के हवाले कर दिया।
शातिर ने बीएलएड प्रमाणपत्र बनवाने की बात भी स्वीकारी
जनपद कन्नौज कस्बा छिबरामऊ की आवास विकास कालोनी निवासी श्यामवीर प्रजापति को आठ जून को नर्सिंग होम से ठगी के शिकार लोग कार से पकड़ ले गए थे। इस मामले में छिबरामऊ की आवास विकास कालोनी निवासी शिक्षक संजीव के अलावा शिवेंद्र, रंजीत सिंह व ऋषि कुमार के खिलाफ श्यामवीर के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस जांच में पता चला कि श्यामवीर ने संजीव की पत्नी अर्चना, शिवेंद्र, रंजीत व ऋषि के बीएलएड के फर्जी प्रमाणपत्र बनवाकर ठगी की थी। हरदोई में हुई काउंसिलिंग के दौरान फर्जी प्रमाणपत्र के मामले में दर्जनों अभ्यर्थियों के खिलाफ हरदोई में मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। जिसकी विवेचना क्राइम ब्रांच कर रही है। इधर पुलिस पूछताछ में श्यामवीर ने बताया था कि इस फर्जीवाड़े में हरदोई डायट व बीएसए कार्यालय के लिपिक भी शामिल हैं। इतने खुलासे के बाद हरदोई पुलिस श्यामवीर से पूछताछ के लिए फतेहगढ़ आयी थी।
तीन दिन की पूछताछ के बाद हरदोई पुलिस यह कहकर बैकफुट पर आ गई कि श्यामवीर के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। अंतत: उसे क्लीनचिट देकर वापस चली गई। इसका नतीजा यह हुआ कि फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस भी उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर सकी और उसे छोड़कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- UPTET मेरिट लीडर एस.के. पाठक की सुप्रीमकोर्ट में शिक्षामित्रों और शिक्षक भर्तियों पर निर्णय को लेकर फेसबुक पोस्ट, पढ़ें क्या लिखा ....
- डी०एल०एड० प्रशिक्षण 2016 के लिए आदेश जारी , बीटीसी खत्म हुई...........................
- सुप्रीम कोर्ट मे फाइनल फैसला पर मेरा अपना अनुमान ..........
- SC के संभावित आर्डर : 12 वा और 15,16 इन दोनों संशोधन में से एक संशोधन ही बचेगा
- PPF प्लान NPF से कहीं ज्यादा बेहतर : 5000 रुपये प्रति माह का calculation
- 11 फरवरी की गाइड लाइन TET की अनिवार्यता को पुनः दोहरा दिया गया : एस के पाठक
शातिर ने बीएलएड प्रमाणपत्र बनवाने की बात भी स्वीकारी
जनपद कन्नौज कस्बा छिबरामऊ की आवास विकास कालोनी निवासी श्यामवीर प्रजापति को आठ जून को नर्सिंग होम से ठगी के शिकार लोग कार से पकड़ ले गए थे। इस मामले में छिबरामऊ की आवास विकास कालोनी निवासी शिक्षक संजीव के अलावा शिवेंद्र, रंजीत सिंह व ऋषि कुमार के खिलाफ श्यामवीर के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस जांच में पता चला कि श्यामवीर ने संजीव की पत्नी अर्चना, शिवेंद्र, रंजीत व ऋषि के बीएलएड के फर्जी प्रमाणपत्र बनवाकर ठगी की थी। हरदोई में हुई काउंसिलिंग के दौरान फर्जी प्रमाणपत्र के मामले में दर्जनों अभ्यर्थियों के खिलाफ हरदोई में मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। जिसकी विवेचना क्राइम ब्रांच कर रही है। इधर पुलिस पूछताछ में श्यामवीर ने बताया था कि इस फर्जीवाड़े में हरदोई डायट व बीएसए कार्यालय के लिपिक भी शामिल हैं। इतने खुलासे के बाद हरदोई पुलिस श्यामवीर से पूछताछ के लिए फतेहगढ़ आयी थी।
तीन दिन की पूछताछ के बाद हरदोई पुलिस यह कहकर बैकफुट पर आ गई कि श्यामवीर के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। अंतत: उसे क्लीनचिट देकर वापस चली गई। इसका नतीजा यह हुआ कि फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस भी उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर सकी और उसे छोड़कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
- संघर्ष के 6 वर्षों में NCTE की भूमिका पर पोस्ट और उसका विस्तार : S K Pathak
- लखनऊ-यूपी कैबिनेट की अहम बैठक खत्म, यह हुए आज की बैठक में फैसले
- बीटीसी की 84 हजार सीटों पर प्रवेश शुरू, परीक्षा नियामक प्राधिकारी आज जारी करेगा विस्तृत कार्यक्रम
- कमाई का जरिया बन फर्जी शिक्षक संगठन, बीएड, बीटीसी टीईटी पास वालों को कोर्ट से न्याय दिलाने के नाम कर रहे ठगी
- B.Ed वालों के लिए बहुत ही जल्दी बड़ी भर्ती : मुख्यमंत्री
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines