परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों का समायोजन अप्रैल 2017 की छात्र संख्या के आधार पर

बाराबंकी। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों का समायोजन अप्रैल 2017 की छात्र संख्या के आधार पर किए जाने के विरोध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को डीएम से मिला।
संघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में डीएम को ज्ञापन भी सौंपा गया। ज्ञापन के जरिये शिक्षकों का समायोजन जुलाई 2017 की छात्र संख्या के आधार पर करने की मांग की गई है। साथ में यह भी कहा गया है कि उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित व विज्ञान के शिक्षक समेत तीन शिक्षक अवश्य रखे जाएं। समायोजन से पूर्व सभी शिक्षकों से विकल्प लिया जाए। इससे पूर्व संघ मुख्यमंत्री को भी रामनगर विधायक शरद अवस्थी के माध्यम से एक ज्ञापन भेज चुका है। इस मौके पर डॉ. देवेंद्र कुमार द्विवेदी, अनवार अहमद, दिनेश कुमार मौर्य, कामराज व उमेश वर्मा आदिम मौजूद रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

ليست هناك تعليقات:

إرسال تعليق