सकारात्मक होकर आदेश की प्रतीक्षा कीजिये , निराशा हाथ नही लगेगी : मयंक तिवारी

आप सभी से निवेदन है कि सकारात्मक होकर आदेश की प्रतीक्षा कीजिये। माननीय न्यायधीश ऐ के गोयल जी व् यू यू ललित जी की यह बैंच बहुत सिनसियर बैंच है जिस प्रकार सुनवाइयाँ को यथाशीघ्र पूर्ण किया था आदेश भी यथासम्भव जल्द से जल्द सुना ही देगी।
अंतिम आदेश भी निश्चित रूप से आप सभी योग्यता पूरी करने वाले साथियों के पक्ष में ही आएगा। बीएड टेट पास अभ्यर्थियों की समाप्त हुई समयसीमा भी निश्चित रूप से बढ़ेगी और यू पी टी ई टी २०११ अंकपत्र की समाप्त हुई वैद्यता भी तथा अंतिम आदेश अब तक चयन से वंचित योग्य अभ्यर्थियों हेतु व्यापक अवसर भी प्रदान करेगा। किन्तु आदेश का स्वरुप कैसा होगा यह आदेश आने के बाद ही ज्ञात हो पायेगा। एक बार फिर यह बड़ी जिम्मेदारी के साथ कह सकता हूँ कि हमारा-आपका अनवरत अनथक प्रयाश/संघर्ष/इंतज़ार को निराशा हाथ नही लगेगी।
आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की शुभ कामनाओं के साथ
आपका मयंक तिवारी
बीएड/टेट उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा
उत्तर प्रदेश
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment