शिक्षामित्र: मांगे नहीं पूरी हुई तो 17 अगस्त से करेंगे सत्याग्रह आन्दोलन शुरू

25 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट से समायोजन निरस्त होने के बाद सरकार से उम्मीद लगाए शिक्षामित्रों ने सत्याग्रह करने का मन बनाया है।
समायोजित शिक्षामित्रों का कहना है कि सहायक अध्यापक पद व वेतन बचाए रखने समेत उनकी अन्य मांगें 16 अगस्त तक नहीं मानी गई तो 17 से वे सत्याग्रह करेंगे।

17 से 19 अगस्त तक बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर सत्याग्रह करेंगे। प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष वसीम अहमद ने बताया कि 21 अगस्त को लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान में सत्याग्रह के लिए हजारों शिक्षामित्र जाएंगे।

वसीम ने कहा कि समायोजन रद्द होने के बाद पूरे प्रदेश के शिक्षामित्र आंदोलनरत थे लेकिन मुख्यमंत्री से आश्वासन मिलने पर आंदोलन स्थगित कर दोबारा शिक्षण कार्य करने लगे। इसके बावजूद हमारी समस्याओं का निदान शासन ने अब तक नहीं किया है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines