आगरा। सुप्रीम कोर्ट से समायोजन रद्द होने के बाद शिक्षामित्र को सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार से मिली उम्मीद एक बार फिर टूट गई है।
सरकार ने ये कहा
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष गाजी इमाम आला के साथ तमाम पदाधिकारियों की अपर मुख्य सचिव राजा प्रताप सिंह और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। इस बैठक में सरकार ने संगठन द्वारा जो भी मांगें रखी गईं थी, मानने से इंकार कर दिया। सरकार ने साफ कह दिया है, कि शिक्षक तभी बनाया जाएगा, जब शिक्षामित्र टीईटी पास कर लेंगे।
प्रस्ताव
1. संगठन की मांग थी कि सभी 1 लाख 70 हजार शिक्षामित्र बीए, प्लस बीटीसी का 17 वर्षों से प्राथमिक शिक्षा सेवा में सेवा दे रहे हैं। उस समय से सेवा कर रहे हैं, जब आरटी एक्ट लागू नहीं हुआ था। 23 अगस्त 2010 टीईटी लागू हुआ। न्यूनतम क्वालिफिकेशन तय करने की संस्था एनसीटी थी, एनसीटी ने कहा था कि जो भी शिक्षक इस तिथि से पूर्व बन गए हैं, उन्हें टीईटी के दायरे से बाहर रखा जाएगा। फिर उसकी बात को नजरअंदाज क्यों किया जा रहा है।
जबाव. अपर मुख्य सचिव राजा प्रताप सिंह ने कहा कि जब टीईटी पास कर लेंगे, तभी शिक्षक बनाया जाएगा, इससे पहले कुछ भी नहीं किया जा सकता है।
2. संगठन की मांग थी, कि सरकार शिक्षामित्रों के लिए सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर करे।
जबाव. सरकार ऐसा कुछ भी नहीं करेगी। शिक्षामित्रों को सरकार द्वारा दिए जाने वाले वेतन पर काम करना होगा।
3. मांग रखी गई, कि सरकार टीईटी में 60 फीसद के अंकों की आर्हता को घटाकर 45 फीसद कर दे, क्योंकि शिक्षामित्र 17 साल से पढ़ा रहे हैं, पढ़ाई नहीं कर रहे।
जबाव. अंकों की इस आर्हता को 55 फीसद किया जा सकता है, इससे कम नहीं किया जा सकता है।
4. संगठन कोई नया कानून लाकर शिक्षामित्रों को शिक्षक बनाने पर विचार किया जाए।
जबाव. 10 हजार के मासिक वेतन पर काम करना होगा, इससे आगे सरकार कुछ भी नहीं कर सकती है।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- शिक्षा मित्रो के वकील रमणी सर : रिब्यू डालकर संविधान पीठ तक अपने हक की लड़ाई लड़ना अति आश्यक
- Breking News: मैं शिक्षामित्रो के वकीलों के आर्गुमेंट को सुनकर उसे मानने के लिये बाध्य नहीं,पूरे आर्डर को बारीक अध्ययन से उपरोक्त लाइनें पेज नम्बर 65 पर
- एनसीआर करेगा शिक्षकों की भर्ती, विज्ञापन जारी
- UPTET 2017: सितम्बर में होगी यूपी टीईटी 2017, शिक्षामित्र भी होंगे आवेदन के पात्र
सरकार ने ये कहा
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष गाजी इमाम आला के साथ तमाम पदाधिकारियों की अपर मुख्य सचिव राजा प्रताप सिंह और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। इस बैठक में सरकार ने संगठन द्वारा जो भी मांगें रखी गईं थी, मानने से इंकार कर दिया। सरकार ने साफ कह दिया है, कि शिक्षक तभी बनाया जाएगा, जब शिक्षामित्र टीईटी पास कर लेंगे।
प्रस्ताव
1. संगठन की मांग थी कि सभी 1 लाख 70 हजार शिक्षामित्र बीए, प्लस बीटीसी का 17 वर्षों से प्राथमिक शिक्षा सेवा में सेवा दे रहे हैं। उस समय से सेवा कर रहे हैं, जब आरटी एक्ट लागू नहीं हुआ था। 23 अगस्त 2010 टीईटी लागू हुआ। न्यूनतम क्वालिफिकेशन तय करने की संस्था एनसीटी थी, एनसीटी ने कहा था कि जो भी शिक्षक इस तिथि से पूर्व बन गए हैं, उन्हें टीईटी के दायरे से बाहर रखा जाएगा। फिर उसकी बात को नजरअंदाज क्यों किया जा रहा है।
जबाव. अपर मुख्य सचिव राजा प्रताप सिंह ने कहा कि जब टीईटी पास कर लेंगे, तभी शिक्षक बनाया जाएगा, इससे पहले कुछ भी नहीं किया जा सकता है।
2. संगठन की मांग थी, कि सरकार शिक्षामित्रों के लिए सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर करे।
जबाव. सरकार ऐसा कुछ भी नहीं करेगी। शिक्षामित्रों को सरकार द्वारा दिए जाने वाले वेतन पर काम करना होगा।
3. मांग रखी गई, कि सरकार टीईटी में 60 फीसद के अंकों की आर्हता को घटाकर 45 फीसद कर दे, क्योंकि शिक्षामित्र 17 साल से पढ़ा रहे हैं, पढ़ाई नहीं कर रहे।
जबाव. अंकों की इस आर्हता को 55 फीसद किया जा सकता है, इससे कम नहीं किया जा सकता है।
4. संगठन कोई नया कानून लाकर शिक्षामित्रों को शिक्षक बनाने पर विचार किया जाए।
जबाव. 10 हजार के मासिक वेतन पर काम करना होगा, इससे आगे सरकार कुछ भी नहीं कर सकती है।
- UPTET 2017: 19 दिसंबर को ही होगी यूपीटीईटी
- जब आपने कोर्ट में उन 839 के खिलाफ को बात ही नही की कभी यो रिव्यु कैसे maintainable होगा : मयंक तिवारी
- UPTET : अब हमें भी शिक्षामित्रों की तरह टेट-अकेडमिक के गिले-शिकवे भुला कर एक मंच पर आना होगा : वृजेन्द्र कश्यप
- UPTET : 10 के धरने में सिर्फ एक ही मांग हो न्यू ऐड 7/12/12 पर counselling जल्द शुरू करो
- मयंक तिवारी : यहाँ से आगे की लड़ाई के दो तरीके है पहला रिब्यु और दूसरा तरीका डायरेक्शन पिटीशन
- शिक्षा मित्र का समायोजन पुनःविचार याचिका दाखिल कर भी बचाया जा सकता है : वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व कानून मंत्री श्री शांति भूषण
- 25 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट द्वारा शिक्षा मित्र समायोजन पर आये फैसले के बाद वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व कानून मंत्री श्री शांति भूषण जी विधेयक लाने पर केन्द्र व राज्य सरकार को लिखित रूप से लेटर भेज कर देंगे कानूनी सलाह
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments