शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ेगा एनआइओएस

 इलाहाबाद : शिक्षा की मुख्यधारा से विरत छात्रों को जोड़ने के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपेन स्कूलिंग (एनआइओएस) अब सफल लोगों की कहानियां सुनाएगा।
इनमें ऐसे छात्र होंगे जो शिक्षा के अभाव में जीवन में कुछ कर नहीं पा रहे थे, लेकिन मुक्त शिक्षा प्रणाली के माध्यम से इन लोगों ने 10वीं, 12वीं एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रमों को आधार बनाकर सफल जीवन की शुरुआत की है। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षण संस्थान ने देश में स्थापित ऐसे दर्जनों लोगों की सूची वेबसाइट पर जारी की है। लगभग 80 प्रतिशत अस्थि विकलांग हरिथ स्वरूपा का जीवन एनआइओएस के माध्यम से बदला। इन्होंने 60 प्रतिशत से अधिक अंकों के साथ 10वीं की परीक्षा पास की। इनमें जीवन में आगे बढ़ने की ललक साफ दिखाई देती है। इसी प्रकार बेरोजगारी का दंश ङोल रहे दर्शन सिंह ने यहां पर एयरकंडीशन और रेफ्रिजिरेशन मेनटेनेंस कोर्स किया और अपना रोजगार शुरू किया। अजय कुमार ने इलेक्टिकल कोर्स में दाखिला लिया और प्रमाणपत्र हासिल कर सरकारी नौकरी के प्रयास में शामिल हो गए। ओपेन डिस्टेंस कोर्स के माध्यम से अमनज्योत सिंह, नितिन शर्मा, जुबीन शेख आदि ने एनआइओएस के प्रमाणपत्रों के माध्यम से शिक्षा से मुख्य धारा से जुड़े।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news