शिक्षकों की उपस्थिति की जांच करने को 116 परिषदीय स्कूलों में छापे, 14 मिले अनुपस्थित: बिजनौर

बिजनौर : शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने व शिक्षकों की उपस्थिति की जांच करने के लिए शनिवार को जिले के तीन ब्लाक क्षेत्रों में आकस्मिक चेकिंग की गई। खंड शिक्षा अधिकारियों व जिला समन्वयकों के निरीक्षण में 14 शिक्षक-शिक्षिकाएं, अनुदेशक व शिक्षामित्र अनुपस्थित मिलें।
खंड शिक्षा अधिकारियों की जांच के आधार पर बीएसए महेश चंद्र ने सभी अनुपस्थित शिक्षक, अनुदेशक व शिक्षा मित्रों का वेतन व मानदेय काटने के निर्देश दिए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महेश चंद्र के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारियों व जिला समन्वयकों की टीम ने शनिवार को मोहम्मदपुर देवमल, कितरपुर तथा नजीबाबाद खंड क्षेत्र के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में छापेमारी कर जांच की। जांच में कई विद्यालयों में शिक्षक, शिक्षिकाएं, शिक्षामित्र व अनुदेशक अनुपस्थित मिलें। कई परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा का स्तर निम्न मिला और बच्चों की उपस्थित कम मिली। खंड शिक्षा अधिकारियों ने शिक्षा का स्तर उठाने, विद्यालय में साफ-सफाई रखने, नियमित बच्चे की उपस्थित विद्यालय में करने के निर्देश दिए। बीएसए महेश चंद्र ने बताया कि तीनों ब्लाकों के 116 विद्यालयों का निरीक्षण हुआ, जिसमें तीन सहायक अध्यापक, आठ शिक्षामित्र, दो अनुदेशक तथा एक लिपिक अनुपस्थित मिला। सभी का एक दिन का वेतन काट दिया है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines