इलाहाबाद 1नौकरी पाने व नियमों में बदलाव को लेकर प्रतियोगियों का
आंदोलन पूरे उफान पर है। शहर भर में जगह-जगह बेमियादी आंदोलन व प्रदर्शन का
सिलसिला जारी है।
चयन बोर्ड कार्यालय के सामने गणतंत्र दिवस के मौके पर
शुरू हुआ अनशन दूसरे भी चलता रहा, वहीं बेसिक शिक्षा परिषद मुख्यालय पर
प्रशिक्षु शिक्षक
मौलिक नियुक्ति के लिए अनशन पर तीसरे भी डटे रहे। बालसन
चौराहे पर पुलिस भर्ती व आयोगों की बहाली का मुद्दा शनिवार को भी गूंजा तो
हाईकोर्ट के अंबेडकर चौराहे पर आंदोलनकारियों ने तिरंगा यात्र निकाली।
1शिक्षा निदेशालय पर बैठे प्रशिक्षु शिक्षक भोजराज सिंह और रामसजीवन
विश्वकर्मा ने बताया कि उन लोगों ने अक्टूबर, 2016 में भी अनशन किया था।
मौलिक नियुक्ति जल्दी ही मिलने के आश्वासन पर अनशन तोड़ दिया था लेकिन, तीन
महीने बीत जाने के बाद भी अनसुनी जारी है। गणतंत्र दिवस पर भी उन्हें
न्याय मिला। बोले, इस बार खोखले वादे पर हटेंगे नहीं, जब तक नियुक्ति नहीं
मिलती तब तक अनशन पर बैठे रहेंगे। 1उधर, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड पर
बेमियादी अनशन कर रहे प्रतियोगियों के समर्थन में भारी भीड़ उमड़ी। मोर्चा
संयोजक विक्की खान ने कहा कि प्रदेश सरकार की उदासीनता के कारण प्रतियोगी
छात्रों को अनशन के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। उन्होंने सभी प्रतियोगी
छात्रों से अनशन स्थल पर अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है। मोर्चा
कोर कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार पाल ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर
ध्वजारोहण करने के बाद बेमियादी अनशन शुरू हुआ, जो अब भी जारी है। 1बालसन
चौराहे पर रोजगार संघर्ष मोर्चा का क्रमिक अनशन 23वें दिन भी जारी रहा।
इसमें पुलिस भर्ती 2018 के मुद्दे पर प्रतियोगियों और भर्ती के इच्छुक
युवाओं ने कहा कि 2015-16 के पुलिस भर्ती मेरिट के समस्त उन युवाओं को मौका
दिया जाए जो अधिकतम उम्र सीमा पार कर चुके हैं। वहीं अन्य प्रतियोगियों ने
चयन बोर्ड तथा आयोगों की बहाली कर परीक्षाएं व नियुक्तियां जल्द शुरू करने
की सरकार से मांग की। यहां अविनाश विद्यार्थी, ऋत्विक उपाध्याय, ठाकुर
विष्णु कुमार, मारुति मानव, अरविंद सरोज शामिल रहे। 1हाईकोर्ट के समीप
क्रमिक अनशन पर बैठे न्यायिक सेवा परीक्षा के प्रतियोगियों ने 26 जनवरी को
तिरंगा मार्च निकाली। सभी डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा से तिरंगा जुलूस
में शामिल होकर शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क पहुंचे। इस अवसर पर रामकरन
निर्मल, आशीष पटेल, नीरज गोस्वामी, देवेंद्र प्रताप सिंह, पुष्पेंद्र आदि
शामिल रहे।
sponsored links:
0 Comments