एनबीटी, लखनऊ: अब छात्रवृत्तियों में फर्जीवाड़ा करना महंगा पड़ सकता है।
समाज कल्याण विभाग ने अगले हफ्ते से पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति और शुल्क
प्रतिपूर्ति के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स की हाजिरी का सत्यापन
करने के निर्देश दिए हैं। सत्यापन के दौरान हाजिरी की
गलत जानकारी देने पर शिक्षण संंस्थान के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी के तहत
मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।
राजधानी में पोस्ट मैट्रिक के करीब 900 शिक्षण संस्थाएं हैं। जिला समाज
कल्याण अधिकारी केएस मिश्रा ने बताया कि स्कॉलरशिप आवेदन का कार्य पूरा हो
चुका है। विभाग से मिले निर्देशों के तहत ही प्रत्येक आवेदक की हाजिरी का
शिक्षण में जाकर सत्यापन करवाया जाएगा। जिन स्टूडेंट्स की 75 फीसदी से कम
हाजिरी मिली, उन्हें स्कॉलरशिप नहीं मिलेगी। उन्होंने बताया कि 80
अधिकारियों की टीम शिक्षण संस्थाओं में जाएगी और जांच करेगी। उन्होंने
बताया कि अधिकारियों के नाम तय करने की फाइल डीएम कौशलराज शर्मा को अनुमोदन
के लिए भेज दी गई है। इसमें एसडीएम, एसीएम, बीडीओ से लेकर जिला स्तरीय कई
विभागों के अधिकारी शामिल होंगे।
sponsored links:
0 Comments