आजमगढ़। प्रदेश के विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए शासन
ने भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया संपन्न कराने
के बाद अब परीक्षा कराने की तिथि 12 मार्च तय की गई है। साथ ही मंडल के
तीनों जिलों के अभ्यर्थियों की परीक्षा जिला मुख्यालय पर होगी।
जिसके लिए
कुल 25 परीक्षा केंद्रों के चयन की प्रक्रिया अंतिम दौर में है। इस परीक्षा
में मंडल के कुल 12396 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
जिले में परीक्षा के लिए 25 केंद्रों में से प्रत्येक केंद्रों पर पांच सौ
परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जिसमें आजमगढ़ मंडल के तीनों जिलो के अभ्यर्थी
परीक्षा देंगे। डीआईओएस डॉ. वीके शर्मा ने बताया कि शिक्षक भर्ती परीक्षा
की तैयारी में विभाग जुटा हुआ है। परीक्षा केंद्रों का चयन फाइनल कर सूची
माध्यमिक शिक्षा परिषद को उपलब्ध करा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा
केंद्रों में चयन में प्रयास यही किया जा रहा है कि जिला मुख्यालय और आसपास
के विद्यालयों को ही केंद्र परीक्षा केंद्र बनाया जाए। जिले में मंडल के
कुल 12396 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
sponsored links:
0 تعليقات