Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

गाजियाबाद के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों को झटका

बागपत। अंतर जनपदीय विद्यालयों में ट्रांसफर के लिए शिक्षकों का बीएसए दफ्तर में जमावड़ा लग गया। विभिन्न ब्लॉकों के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 204 अध्यापकों ने स्थानांतरण के लिए आवेदन किया।
सबसे अधिक आवेदन गाजियाबाद के लिए पहंचे, लेकिन गाजियाबाद में जगह रिक्त नहीं होने के कारण पोर्टल बंद रहा। जिस कारण आवेदकों को जोर का झटका लगा है। लंबे समय से अंतर जनपदीय शिक्षकों के स्थातांरण पर लगी रोक हटाने के बाद शनिवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी दफ्तर में शिक्षकों की भीड़ जमा रही। तबादले के लिए 204 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने आवेदन किए थे। खंड शिक्षा अधिकारियों के समक्ष काउंसलिंग हुई। आवेदकों की पहली पसंद गाजियाबाद रहा। दूसरे स्थान पर मेरठ और तीसरे स्थान पर नोएडा रहा। कानपुर के लिए भी शिक्षकों ने आवेदन किया। बीएसए योगराज सिंह ने बताया कि अंतर जनपदीय विद्यालयों के स्थानांतरण के लिए 204 शिक्षकों ने आवेदन किया है। कार्रवाई पूरी करने के बाद सूची को जारी कर दिया जाएगा।

पिलाना-बिनौली से सबसे ज्यादा हुए आवेदन
बिनौली और पिलाना ब्लॉक से सबसे ज्यादा शिक्षकों ने आवेदन किया है। पिलाना से 69, बिनौली से 64 और खेकड़ा से 24 शिक्षकों ने बीएसए दफ्तर पहुंचकर स्थानांतरण की प्रक्रिया को पूरा किया है। इसके अलावा बागपत से 27, बड़ौत से 15 और छपरौली से आठ ने आवेदन किया। यहां के अध्यापकों को गाजियाबाद और मेरठ के लिए आवेदन किया है। कुछ की प्राथमिकता गौतमबुद्धनगर भी है।

सीढ़ियों और वाहनों पर बैठकर इंतजार
बीएसए दफ्तर में स्थानांतरण को लेकर जमघट लग गया। महिला शिक्षिकाओं ने कार्यालय की सीढ़ियों के अलावा अपने-अपने वाहनों पर काउंसलिंग के लिए इंतजार किया। वहीं बच्चों के साथ शिक्षक अपना आवेदन करने के लिए पहुंचे। शिक्षिकाओं के परिजन बच्चों को लेकर घूमते रहे, जबकि उन्होंने काउंसलिंग में भाग लिया।  
sponsored links:

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts