जागरण संवाददाता, उरई : अंतरजनपदीय तबादले के लिए आवेदन करने वाले 170
शिक्षकों की काउंसि¨लग शनिवार को बीएसए कार्यालय सभागार में की गई। इसके
लिए कुल 177 शिक्षकों ने आवेदन किया था जिसमें से सात उपस्थित नहीं हुए।
बीएसए कार्यालय में दिन भर भीड़ भाड़ लगी रही।
गौरतलब है कि अंतरजनपदीय तबादलों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इस
प्रक्रिया को भी शासन ने ऑनलाइन कर दिया है। जिले से कुल 177 शिक्षकों ने
तबादले के लिए आवेदन किया है। शनिवार को बीएसए कार्यालय सभागार में
काउंसि¨लग होनी थी जिसको लेकर सुबह से ही गहमागहमी देखी गई। बीएसए राजेश
कुमार शाही व सभी खंड शिक्षा अधिकारियों ने आवेदन करने वाले शिक्षकों के
मूल अभिलेख देखे। सात अध्यापक उपस्थित नहीं हो सके जबकि 170 शिक्षक
काउंसि¨लग के लिए उपस्थित हुए। बीएसए राजेश कुमार शाही ने बताया कि सभी
शिक्षकों की काउंस¨लग हो चुकी है। अभिलेख जांच लिए गए हैं। इस मौके पर बीईओ
कमलेश गुप्ता, विनोद गौतम, सर्वेश कठेरिया, रामगोपाल वर्मा, आनंद भूषण,
महेश शर्मा, विजय बहादुर सचान, राजेंद्र कुशवाहा उपस्थित रहे।
sponsored links:
0 تعليقات