राब्यू, लखनऊ : उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि अगले वर्ष 15
दिनों में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं कराई जाएंगी। इस बार एक माह 10 दिन में
परीक्षाएं कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि नकल विहीन परीक्षा का
माहौल देखकर नकल कराने वालों के हौसले पस्त हैं।
इस बार
10.58 लाख छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी है। डॉ. दिनेश शर्मा शनिवार को
एनेक्सी में पत्रकार वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस बार 68.37 लाख
छात्र-छात्रओं ने हाईस्कूल व इंटर के परीक्षा फार्म भरे थे। नकल विहीन
परीक्षा का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जहां 10.58 लाख छात्रों ने
बीच में ही परीक्षा छोड़ दी वहीं, अब तक मात्र 564 छात्र ही नकल करते पकड़े
गए।अगले वर्ष 15 दिनों में कराएंगे बोर्ड परीक्षा : दिनेश शर्मा
sponsored links:
0 تعليقات