Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अन्तर जनपदीय स्थानांतरण को हुई काउंस¨लग

अमरोहा : बेसिक शिक्षा विभाग में अन्तरजनपदीय स्थानांतरण को लेकर दो दिवसीय काउंस¨लग शनिवार को शुरू हो गई। रविवार को भी काउंस¨लग होगी। पहले दिन 258 शिक्षक-शिक्षिकाओं की काउंस¨लग हुई।


अन्तरजनपदीय स्थानांतरण को लेकर जिले के 350 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने आवेदन किया। ऑनलाइन आवेदन के बाद विभाग द्वारा काउंस¨लग कराई जाती है। खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार और त्रिवेंद्र की मौजूदगी में काउंस¨लग शनिवार को शुरू हुई। इस दौरान जिला समन्वयक मनोज कुमार, मदन पाल ¨सह और लिपिक चशमुद्दीन मौजूद रहे। सुबह से लेकर शाम तक 258 शिक्षक-शिक्षिकाओं की काउंस¨लग हुई। बीईओ मुकेश कुमार ने बताया कि काउंस¨लग आज भी होगी। ऐसे में शिक्षक-शिक्षिकाएं समय से बीएसए कार्यालय पहुंच कर प्रतिभाग करें।
sponsored links:

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts