Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

हस्ताक्षर नहीं करने पर शिक्षक को दी गालियां

 सम्भल : नगर के एमजीएम कॉलेज का माहौल दिन पर दिन खराब होता जा रहा हैं। बिना आइकार्ड के आने वाले छात्र गुरु की मर्यादा को भूलते जा रहे हैं। शनिवार को एक छात्र ने तो सारी हदें पार कर दी।
कॉलेज के अंदर साथी छात्रा के फार्म पर हस्ताक्षर न करने पर गुस्सा गया और शिक्षक के साथ अपशब्दों का प्रयोग और गलियां भी दी। मजे की बात यह हैं कि छात्र की दबंगई को देख शिक्षकों की मांग को अनदेखा करते हुए प्राचार्य इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की।

शनिवार को एमजीएम कॉलेज में बीए का एक छात्र साथी छात्रा का एक फार्म लेकर शिक्षक जितेंद्र बहादुर के पास पहुंचा। उन्होंने फार्म को देखने के बाद छात्रा के आने के बाद ही हस्ताक्षर करने की बात कही तो छात्र भड़क गया। छात्र ने शिक्षक को गालियां देनी शुरू कर दी। शोर के बीच कॉलेज में हंगामा हो गया। यह देख अन्य शिक्षक भी मौके पर पहुंच गए। शिक्षकों ने छात्र से गालियां देने को मना किया तो वह बाज नहीं आया। इसी बात से गुस्साए शिक्षक एकत्र होकर प्राचार्य आबिद हुसैन के पास पहुंचे। प्राचार्य ने शिक्षकों के कहने के बाद भी कोई कार्रवाई छात्र के खिलाफ नहीं की है। इससे शिक्षकों में रोष हैं। प्राचार्य आबिद हुसैन ने कहा कि शिक्षक ने तहरीर दे दी है जबकि छात्र के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है।
sponsored links:

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts