इलाहाबाद : राजकीय कालेजों की एलटी ग्रेड 10768 शिक्षक भर्ती विवाद से
उबर नहीं पा रही है। दावेदार अर्हता का विरोध अलग अंदाज में कर रहे हैं।
कला विषय के अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उप मुख्यमंत्री,
माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा की फोटो बनाकर अपना हुनर दिखाया और
उसे शिक्षा निदेशालय परिसर में लगाकर धरने पर बैठे। उनकी मांग है कि कला
विषय में बीएड की अनिवार्यता खत्म की जाए। इस विरोध ने निदेशालय आने वाले
हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है।1एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती की लिखित
परीक्षा का विज्ञापन उप्र लोकसेवा आयोग ने बीते 15 मार्च को जारी किया है।
उसके बाद से विरोध तेज हो गया है। दृश्य कला छात्र मोर्चा के सुनील भारतीय
कई दिनों से आयोग, परिषद व निदेशालय में जाकर ज्ञापन सौंपा है, बुधवार को
उनके साथियों ने मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री का फोटो बनाकर शिक्षा
निदेशालय परिसर में लगाया और उसके सामने अभ्यर्थी मांग वाली तख्तियां लेकर
बैठे।
उनका कहना है कि कला का कोर्स व्यावसायिक है। वह छह व पांच वर्ष की पढ़ाई
कर चुके हैं अब इसके साथ बीएड अनिवार्य करने का कोई मतलब नहीं है। केंद्र
सरकार व अन्य राज्यों में बीएड अनिवार्य नहीं है। ऐसे में यहां भी अर्हता
बदली जाए।
sponsored links:
0 تعليقات