पीलीभीत : डीए, बोनस, एरियर, अवशेष वेतन का भुगतान किए जाने की मांग को
लेकर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ से जुड़े शिक्षामित्रों ने
बीएसए दफ्तर पर प्रदर्शन कर विरोध जताया। शिक्षामित्र संघ ने मुख्यमंत्री
के नाम ज्ञापन बीएसए को सौंपा।
शिक्षामित्र संघ के मंडल उपाध्यक्ष राम सिंह राठौर के नेतृत्व में परिषदीय
स्कूलों में कार्यरत शिक्षामित्र बीएसए दफ्तर परिसर में एकत्र हुए। इसके
बाद समायोजित शिक्षकों का डीए, बोनस, एरियर, अवशेष वेतन व अन्य देयकों का
बिल न बनाने पर नाराजगी जताई गई। अमरिया ब्लाक के बाबू के आवश्यक
सेवानिवृत्त किए जाने की मांग उठाई। इस मामले को शिक्षामित्रों ने शहर
विधायक संजय सिंह गंगवार के समक्ष उठाकर कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन
करने वालों में सुरेश राठौर, नरेंद्र पाल सिंह, जितेंद्र शर्मा,
प्रभाकुमारी, राम खिलावन, ममता, शिवचरन, गायत्री देवी, अंजली दिवाकर,
फूलचंद्र, कमलेश कुमार, नरेश कुमार, दीनानाथ, परमेश्वरी दयाल, लता दर्शनी,
राम प्रसाद, जावित्री देवी, पूरन लाल, हरकिशन लाल, धर्मपाल, अमित कुमार,
प्रेमपाल, रोशन जहां, श्रीकांत आदि मौजूद रहे।
sponsored links:
0 تعليقات