- 72825 शिक्षक भर्ती: चयनित प्रशिक्षु अध्यापकों की नियुक्ति पर विचार का हाईकोर्ट ने दिया निर्देश
- एलटी ग्रेड भर्तीः हिन्दी और कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती की बदलेगी योग्यता
- 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति पर हाईकोर्ट ने बेसिक शिक्षा परिषद को दिया निर्देश
- एलटी ग्रेड भर्ती में फंसा पेंच, नियुक्ति के लिए निकले विज्ञापन को HC में चुनौती
- शिक्षामित्रों के मामले पर भिड़ गए योगी और अखिलेश, यूपी में पहली बार दिखा ये नजारा
बुधवार को इस मामले में बहस के दौरान कोर्ट ने बेसिक शिक्षा
(अध्यापक) सेवा नियमावली में किए गए 20वें संशोधन और उसके बाद हुए सभी
संशोधनों से संबंधित प्रपत्र तलब कर लिए हैं। मोहित, मनोज सहित अन्य तमाम
याचिकाओं पर न्यायमूर्ति अश्वनी कुमार मिश्र सुनवाई कर रहे हैं।
याचिका
पर वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक खरे और सीमांत सिंह ने पक्ष रखा। याचीगण का कहना
था कि वह शिक्षामित्र हैं, जिनका सहायक अध्यापक पद पर समायोजन सुप्रीमकोर्ट
ने रद्द कर दिया है।
मगर कोर्ट ने उनको अर्हता
प्राप्त करने के बाद वेटेज देने और दो अवसर देने का निर्देश दिया है।
प्रदेश सरकार ने 68500 सहायक अध्यापक भर्ती के लिए नियमावली में 20वां
संशोधन करके शिक्षक भर्ती परीक्षा और उसमें न्यूनतम क्वालीफाइंग अंकों की
अनिवार्यता जोड़ दी है।
यह अनिवार्यता जनरल और ओबीसी के लिए 45 अंक और एससी अभ्यर्थियों के लिए 40 अंकों की है।
याचीगण
का कहना है कि उनको मिलने वाला वेटेज परीक्षा के बाद मिलेगा, मगर परीक्षा
में ही क्वालीफाइंग अंक अनिवार्य होने से याचीगण पहले चरण ही में असफल हो
जाएंगे ऐसे में वेटेज का उनके लिए कोई अर्थ नहीं रह जाएगा।
कोर्ट ने प्रदेश सरकार से कहा है कि वह 20वें संशोधन और उसके बाद हुए सभी संशोधनों का रिकार्ड प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
शिक्षक भर्ती परीक्षा में संशोधन को मंजूरी
हाईकोर्ट
में दाखिल कई अन्य याचिकाओं विद्याचरण शुक्ल और अरुण कुमार आदि में सुनवाई
के दौरान अपर महाधिवक्ता ने कोर्ट को अवगत कराया कि शिक्षक भर्ती परीक्षा
के पूरे मामले का सरकार ने पुनर्वालोकन किया है।
इसमें
से कुछ संशोधनों को कैबिनेट में मंजूरी दे दी गई है। इसे सरकार शीघ्र ही
अधिसूचित करेगी। याचिका पर मुख्य न्यायमूर्ति डीबी भोसले और न्यायमूर्ति
सुनीत कुमार की पीठ ने सुनवाई की। अधिवक्ता आरएन सिंह, सीमांत सिंह, अनिल
बिसेन आदि ने इस पर पक्ष रखा।
sponsored links:
- UPTET- 2017 आज की कोर्ट अपडेट : 14 समान अंक मिलेगे ?
- UPTET 2017 : AG कह रहे हैं कि कोर्ट को पावर नहीं है प्रश्नों को निस्तारित करने का
- UPTET 2017 कोर्ट अपडेट : केस जल्द फाइनल होने के संकेत....!!!
- शिक्षामित्रों के फैसले का दिन आ गया
- बीटीसी अभ्यर्थियों को 12460 शिक्षक भर्ती में नियुक्ति पत्र जल्द- मुख्यमंत्री योगी
0 تعليقات