पीलीभीत : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत जनपद में मॉडल
स्कूलों के संचालित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अंग्रेजी मीडियम
स्कूलों में तैनाती किए जाने वाले शिक्षकों की 22 मार्च को पढ़वाकर परीक्षा
ली जाएगी।
जनपद में बरहा और कैंच मॉडल स्कूल संचालित किए जा रहे हैं, जहां पर बच्चों
को अंग्रेजी मीडियम से पढ़ाया जा रहा है। अब प्रत्येक ब्लाक से पांच-पांच
स्कूलों को मॉडल स्कूल बनाया जाना है, जहां पर पहली अप्रैल से बच्चों को
अंग्रेजी मीडियम से पढ़ाया जाना है।1 इस दिशा में बेसिक शिक्षा विभाग ने
कार्रवाई शुरू कर दी है। इन शिक्षक-शिक्षिकाओं की लिखित परीक्षा हो चुकी
है। इंटरव्यू व शिक्षण कार्य का इम्तिहान 22 मार्च को लिया जाएगा। जिला
बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ.इंद्रजीत प्रजापति ने बताया कि अंग्रेजी माध्यम के
प्रत्येक ब्लाक में स्कूल खोले जाने हैं। मॉडल स्कूल बरहा, कैंच, कस्तूरबा
गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मरौरी, नगर में शिक्षक-शिक्षिकाओं से शिक्षण
कार्य कराया जाएगा। इस शिक्षण कार्य पर ग्रेडिंग दी जाएगी।
sponsored links:
0 تعليقات