सिपाही भर्ती परीक्षा-2018 के दूसरे दिन मंगलवार को भी एसटीएफ और पुलिस
ने बड़ी कार्रवाई की। एसटीएफ ने मेरठ से सॉल्वर गैंग के सरगना सहित 23
आरोपित पकड़ा है, जबकि पुलिस ने विभिन्न जिलों से 24 आरोपितों को गिरफ्तार
किया है।
उप्र पुलिस प्रोन्नति एवं भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष/डीजी जीपी शर्मा
ने बताया कि मंगलवार को करीब 85 फीसद अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। दो
पालियों में लगभग साढ़े नौ लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। 18 व 19
जून को कुल करीब 19 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है। उल्लेखनीय है कि
सोमवार को एसटीएफ व पुलिस ने सॉल्वर गैंग के 33 सदस्यों को पकड़ा था।
एसटीएफ व पुलिस ने अब तक कुल करीब 80 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।1एसटीएफ
ने मंगलवार को मेरठ में सॉल्वर गैंग के सरगना शकील निवासी कुरड़ी बागपत
समेत 23 सदस्यों को गिरफ्तार किया। इनमें 10 सॉल्वर, पांच अभ्यर्थी व आठ
दलाल शामिल हैं। गिरोह वर्ष 2013 से विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में सॉल्वर के
जरिये गड़बड़ी कराता आ रहा था। पिछले साल हुई ग्रुप-डी रेलवे की भर्ती में
भी कई अभ्यर्थियों की परीक्षा सॉल्वरों ने दी थी। 1एसटीएफ के सीओ बृजेश
कुमार ने बताया कि सरगना शकील ने सिपाही भर्ती परीक्षा में 70 अभ्यर्थियों
से डील करने की बात स्वीकार की है। एक अभ्यर्थी से आठ लाख रुपये तक वसूले
जाते थे। इनमें सॉल्वर को दो लाख रुपये मिलते थे। आरोपितों के कब्जे से
लैपटॉप, प्रिंटर, 26 मोबाइल व 10 लाख रुपये, 43 अभ्यर्थियों के प्रवेश
पत्र, तीन कार, तीन ओएमआर सीट की कार्बन कॉपी व अन्य दस्तावेज बरामद हुए
हैं। पकड़े गए आरोपितों में मेरठ निवासी शकील, युनूस, पानीपत निवासी सुरेश,
राहुल राठी शंभू व विकास, रोहतक निवासी मंदीप, सोनीपत निवासी अरविंद व
संदीप, बिहार निवासी निरंजन कुमार, बागपत निवासी प्रदीप, मुजफ्फरनगर निवासी
संजय चौधरी, बागपत निवासी नीरज व अंकित, दुष्यंत कुमार, संदीप, पानीपत
निवासी रविकांत मतलोड़ा, कृष्ण कुमार, मोहित मतलोड़ा, शामली निवासी सचिन
शेखपुरा, सोनीपत के अमित कुमार व पानीपत निवासी बलजीत चिनाना को गिरफ्तार
किया है।
0 تعليقات