LEGALLY WHAT TO DO ON APPEARING, PURSUING & RESULT AWAITED DECISION FROM HON'BLE HIGHCOURT
विदित है कि मुद्दा अब मा० सर्वोच्च न्यायालय जाना तय है वो भी उनके द्वारा
जो इससे प्रभावित होने हैं उसमे केवल दो CATEGORIES हैं एक तो वे जो मा०
उच्च न्यायालय इलाहाबाद में पार्टी थे और एक जो अभी तक संशय पर हैं कि आप
और हमारे साथ क्या होगा अगर DECISION AS IT IS RELY हो गया तो यानी सीधी सी
बात है एक तो मुख्य रूप से JUNIOR वाले और शेष बाकी की खल्खत
(72825,15000,16448,12460,10000 ETC) |
1- सर्वप्रथम जो कि पार्टी हैं यानी जूनियर कैडेट उन्हें सरकार पर दबाव
बनकर विशेष अनुज्ञा याचिका दाखिल करने के लिए कहना चाहिए क्योंकि मा०
सर्वोच्च न्यायालय में STATE यानी सरकार को तरजीह दी जाती है नाकि लड़कों को
और अगर ये मामला भी 99 फीसदी उसी बेंच में जाना है जहाँ से पूरा विवाद
25/07/2017 को निर्णित हुआ है और अगर उस बेंच ने लड़कों की फाइल देख ली और
उठाकर फेंक दी तो वाकई भूचाल आ जाएगा इसलिए लड़के जो इससे AGGREIVED हैं वे
सरकार पर दबाव बनाये और उनका साथ वे भी दें जो अगर निर्णय RELY हो गया तो
प्रभावित होंगे |
2- अब बात करते हैं शेष खल्खत की जो कि मा० उच्च न्यायालय इलाहाबाद में
पार्टी ही नहीं थे वे क्या करेंगे खुद से पार्टी बनने के लिए PERMISSION TO
FILE SLP का रास्ता अपनाएंगे और होगा क्या ?
होगा ये कि FILE उठाकर ये कहकर फेंक दी जाएगी कि PROPER CHANNEL से आइये
यानी पहले HIGH COURT से CLEAR कराइए सबकुछ तब आइये क्योंकि ये कडवा सत्य
है कि मा० सर्वोच्च न्यायालय SERVICE MATTER में लड़कों से पहले STATE का
रुख देखता है और गोयल साहब की बेंच में लड़के बारम्बार इतने मुद्दे लेकर जा
चुके हैं कि वे उठाकर फेंक ही रहे हैं क्योंकि आदेश में कहीं न कहीं
प्राथमिक 72825 का जिक्र जरूर होगा और वे सुनना ही नहीं चाहते हैं |
इसके अलेहदा कुछ का तर्क होगा कि हमने पहले तो ACCEPT करा ली थी तब की बात
और थी क्योंकि STATE भी यहीं था और पूरा MATTER यहीं से सॉर्ट होना था तो
TAG किया जा रहा था लेकिन अलग से अब जाओगे तो लिखकर रख लेना जो मैं कह रहा
हूँ वहीँ होना है |
मैं ये नहीं कहूँगा कि तैयार न रहिये तैयार रहिये लेकिन जल्दबाजी में खुद
को साबित करने के लिए ऐसा कदम न लीजिये कि आपकी और हमारी सभी की नौकरी पर
बात आ जाए इसलिए धैर्य रखिये सरकार शांत है इस मुद्दे पर उसे जगाइए पहले और
उसका स्टैंड CLEAR होने दीजिये और सीधी सी बात है निर्णय के बाद अभी तक तो
सरकार ने आपको कोई चिट्ठी पत्रा नहीं दिया न तो बस आप तैयार रहिये अपनी
तरफ से कुछ न कीजिये CONTEMPT झेलेगी सरकार तब खुद आएगी भागकर या जो भी करे
आपको तो कुछ नहीं कह रही है न इसलिए रणनीति से चलिए कृपा करके |
इसके लिए मैं खुद मीटिंग कर रहा हूँ मेरठ में 24 जून को सुबह नौ बजे चौ०
चरण सिंह पार्क में आइये वहां विचार विमर्श करते हैं सभी तथ्यों पर क्या
होना क्या करना है क्या करना होगा बस अनावश्यक बैल को न्यौता न दीजिये कि आ
और सर मार |
इतनी विनती है शेष आपकी मर्जी PERMISSION TO FILE SLP टिकेगा नहीं STATE को
लगातार ज्ञापन दीजिये और हो सके तो एक आन्दोलन भी कीजिये |
प्रभावित लोगों को भी ये ही कहूँगा सुप्तावस्था में न रहिये नौकरी की बात है अग्रणियों का सहयोग कीजिये कैसे भी |
शेष विस्तार से बाद में
धन्यवाद
हिमांशु राणा
9927035996
0 تعليقات