इलाहाबाद : प्रदेश भर के अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट
प्रोफेसर वाणिज्य व भू-गर्भ विज्ञान विषय के चयन के लिए आठ जुलाई को
प्रस्तावित लिखित परीक्षा स्थगित कर दी गई है। यह परीक्षा अब 22 जुलाई को
होगी। उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग ने 11 जून को बैठक में यह अहम निर्णय
लिया।
आयोग ने 31 मई को हुई बैठक में विज्ञापन संख्या 46 में विज्ञापित असिस्टेंट प्रोफेसर वाणिज्य और भू-गर्भ विज्ञान विषय की लिखित परीक्षा आठ जुलाई को प्रस्तावित किया था। इसी दिन विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से संचालित नेट / जेआरएफ की परीक्षा होनी है। इस आधार पर आयोग ने परीक्षा स्थगित कर 22 जुलाई को कराने का निर्णय लिया। यह जानकारी आयोग की सचिव वंदना त्रिपाठी ने दी है।
0 تعليقات