Advertisement

68500 Teachers vacancy: 68500 सहायक अध्यापक भर्ती और उर्दू विषय सम्मिलन

कुछ अनकही और अप्रत्याशित कार्यकलापों की वजह से उर्दू विषय 68500 शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होते होते रह गया। निष्पक्षता और सुबूतों के आधार पर ये नही होना चाहिए था। भारत देश की कोई ऐसी प्रतियोगी परीक्षा नही जिसपर भाषाई आधार पर किसी को वंचित किया गया हो।

टीम ने कई अधिवक्ताओं से इस मसले पर सलाह ली। परिणामतः ये निकलकर आया कि यदि कोई इसके पीछे पड़कर लड़ ले तो निश्चित उर्दू विषय शामिल होकर रहेगा। इसमे उन अभ्यर्थियों का सीधे तौर पर लाभ होगा जो कुछ अंकों से इस शिक्षक भर्ती परीक्षा में फेल हो रहे हों और जिनका विषय अभी तक उर्दू वांछित था।
इस विषय पर कई लोगो के फोन आये,उन्ही सब की मनोदशा के मद्देनजर टीम ने नए शिरे से *मा0 उच्च न्यायालय की लखनऊ खण्डपीठ* में लड़ने का विचार किया है। जो भी साथी इस विषय से वंचित हों और लड़ना चाहते हों वो सभी निम्न दिए नंबर पर सम्पर्क करें। ताकि आगे की सम्भाव्यता सुनिश्चित की जा सके।
*☎मुबारक खान*
      9839103033

©टीम रिज़वान अंसारी।।

UPTET news