Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

CTET: 20 भाषाओं को शामिल करने कारण सीटेट 2018 की परीक्षा में 22 जून ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया स्थगित, जल्द ही नई डेट होगी घोषित

🗒सी-टेट-2018🗒
सी टेट-2018 की प्रस्तवित ऑनलाइन आवेदन दिनाँक 22/06/2018 को अपरिहार्य कारणों से रद्द किया जाता है।मानव संसाधन विकास मंत्रालय की अनुसंशा पे सी बी एस ई इस वर्ष 20 भाषाओं में परीक्षा कराएगी।उसी के मद्देनजर यह आंशिक संसोधन ऑनलाइन फॉर्म भरे जाने के संबंध में हुआ है।

16-सिप्तम्बर-2018 को प्रस्तावित परीक्षा के संबंध में अभी कोई घोषणा नहीं की गयी है।यह सुचना सिर्फ 22/06/2018 से प्रारंभ हो रहे ऑनलाइन फॉर्म की तिथि के रद्द की है।सी बी एस ई द्वारा जारी गाइडलाइन और विज्ञप्ति से कोई छेड़छाड़ नही हुई है है।सिर्फ और सिर्फ आवेदन की तिथि का इससे सम्बन्ध है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts