इलाहाबाद : अवैध रूप से चल रहे निजी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक
विद्यालयों पर जल्द ही कार्यवाही शुरू हो जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग ने
जनपद के ऐसे 1128 विद्यालयों को चिह्न्ति किया है जो मानकों के विपरीत
संचालित किए जा रहे हैं। इनमें शहरी क्षेत्र के 100 से अधिक विद्यालय शामिल
हैं।
बुधवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने छापा मारकर चाका स्थित एमए पब्लिक
स्कूल को बंद कराया।
जुलाई में स्कूल खुलने के बाद बेसिक शिक्षा के राडार पर ऐसे 1128 विद्यालय आ
चुके थे। ये भी शिक्षा विभाग के नियमों के विपरीत अथवा बिना मान्यता के चल
रहे हैं। विद्यालय खुलने के साथ ही अवैध एवं गैर मान्यता प्राप्त
विद्यालयों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी। नगर में विभिन्न स्थानों में
स्थापित 100 से अधिक स्कूल भी कार्यवाही की जद में जाएंगे। जिला बेसिक
शिक्षा अधिकारी संजय कुशवाहा ने बताया कि शासन की मंशा के अनुसार जनपद में
ऐसे विद्यालयों को चिह्न्ति कर बंद करने का अभियान चलाया जा रहा जो बिना
मान्यता के चल रहे हैं। बुधवार को चाका स्थित एमए पब्लिक स्कूल को छापा
मारकर बंद कराया गया। इससे पहले भी प्रतापपुर, हंडिया, धनुपुर, मेजा, मांडा
और उरुवा आदि में 70 से अधिक विद्यालय बंद कराए जा चुके हैं। जल्द ही
नगरीय क्षेत्र में भी अभियान चलाया जाएगा।
