आज की बात करण जी के साथ
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
दोस्तों आज कुछ सवाल मेरे ज़रिये हाई कोर्ट / सुप्रीम कोर्ट के वकील साहब करण पाल सिंह जी से पूछे गए जिनका जबाब आपने बखूबी ऑडियो के ज़रिये दिया |
आप खुद उनकी आवाज़ में ऑडियो भी सुन सकते हैं |
👉आपने कहा सरकार चाहे तो टेट की वैलिडिटी बढ़ाकर 8 साल कर सकती है |
👉आपका मानना है कि टेट 11 वालों को सिर्फ 6170 सीट्स ही मिलेंगी जबकि अभी भी कैंडिडेट्स करीब एक लाख हैं और इससे कैंडिडेट्स भड़क सकते हैं |
👉दूसरा तरीका ये है कि सरकार उम्र में छूट देकर नई फ्रेश स्पेशल ऐड निकाले और सबका समायोजन करे बस इसमें डर यही है कि कहीं दूसरे लोग नाराज़ होकर कोर्ट न चले जाएँ |
👉आपका मानना है कि सरकार टेट 11 वालों को शिक्षा मित्र नहीं बना सकती क्योंकि शिक्षा मित्र इल्लीगल हैं और वर्तमान शिक्षा मित्रों को कोई भी सरकार हटा सकती है |
👉आपका कहना है कि सिर्फ एक ही मज़बूत विकल्प कारगर साबित हो सकता है कि सरकार पर लगातार दबाब बनाया जाये और टीचर बनने की कोशिश की जाये |
👉जब सब कुछ हाथ से निकल जाये तो आखरी विकल्प सीबीआई जाँच है जिसकी थ्योरी का खुलासा मैं सरकार द्वारा स्पष्ट न कहने के बाद करूँगा |
खुश रहें | मेहनत करें | अच्छा सोचें |
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
शकील आगरी
ह्यूमन राइट्स फोरम, आगरा |
0 تعليقات