इलाहाबाद : एसएससी यानी कर्मचारी चयन आयोग की नई वेबसाइट में आ रही
दिक्कतों के चलते अभ्यर्थी के 55 हजार पदों पर ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे
हैं। वेबसाइट दो दिन से नहीं चल रही है, इसको लेकर एसएससी के मध्य क्षेत्र
कार्यालय इलाहाबाद से लेकर दिल्ली मुख्यालय तक ऊहापोह की नौबत है। एसएससी
ने सफाई दी है कि आवेदन अधिक और तेजी से होने के चलते वेबसाइट ओवरलोड हो
रही है।
एसएससी ने केंद्रीय बलों में करीब 55 हजार पदों पर सिपाही भर्ती के लिए
ऑनलाइन आवेदन 24 जुलाई से लेना शुरू किया है। जुलाई को एसएससी ने वेबसाइट
नए तरीके से लांच किया है। ऑनलाइन आवेदन पहले जुलाई से मांगे गए थे लेकिन,
वेबसाइट में आ रही तकनीकी दिक्कतों के चलते आवेदन लेने की तारीख बढ़ाकर 24
जुलाई कर दी। जुलाई को दोपहर बाद से वेबसाइट काम नहीं कर रही है। कभी सर्वर
व्यस्त तो कभी ‘सर्विस अनअवलेबल’ की जानकारी से अभ्यर्थी अपना आवेदन नहीं
कर पा रहे हैं। एसएससी के मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने
कहा है कि ऑनलाइन आवेदन तेजी से देश भर में एक साथ होने के चलते वेबसाइट
ओवरलोड हो रही है, जिससे समस्या आ रही है। उन्होंने दिल्ली मुख्यालय में भी
इसके लिए बात की है। तकनीकी विशेषज्ञों की टीम को लगाया गया है। शीघ्र ही
समस्या दूर होगी।
0 تعليقات