इलाहाबाद : उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग यानी यूपी एचईएससी
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देश पर चयन प्रक्रिया नहीं रोकेगा।
यूपीएचईएससी ने गुरुवार को अहम निर्णय लिया है कि प्रदेश के अशासकीय
महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की रोकी गई प्रक्रिया 31 जुलाई
से फिर शुरू करेगा।
यही नहीं पिछले दिनों स्थगित साक्षात्कार की नई
तारीखें भी घोषित कर दी गई हैं। हालांकि यूजीसी से लगी रोक के बाद प्रदेश
शासन से मांगे गए मार्गदर्शन का जवाब अभी तक यूपी एचईएससी को नहीं मिला
है।1यूपी एचईएससी ने चेयरमैन प्रोफेसर ईश्वर शरण विश्वकर्मा की अध्यक्षता
में हुई बैठक में विज्ञापन 46 के तहत विभिन्न विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर
की भर्ती प्रक्रिया पर अहम निर्णय लिए। इसमें रसायन विज्ञान और प्राणि
विज्ञान के अभ्यर्थियों के पूर्व निर्धारित 31 जुलाई से 10 अगस्त तक होने
वाले साक्षात्कार को जारी रखने का निर्णय लिया गया, जबकि 24, 25, 26 और 27
जुलाई को प्रस्तावित भौतिक विज्ञान और प्राणि विज्ञान विषयों के
अभ्यर्थियों के स्थगित हुए साक्षात्कार की नई तारीखें घोषित की गईं। यूपी
एचईएससी अब इन विषयों के साक्षात्कार 20 21, 23 और 24 अगस्त 2018 को
कराएगा। गौरतलब है कि मानव संसाधन विकास मंत्रलय और विश्वविद्यालय अनुदान
आयोग (यूजीसी) ने पिछले दिनों निर्देश जारी कर सभी विश्वविद्यालय/संस्थाओं,
को चयन प्रक्रिया स्थगित किए जाने के लिए कहा है। इसके चलते यूपी एचईएससी
ने भी साक्षात्कार रोक दिया था। साथ ही चयन प्रक्रिया पर पड़ने वाले
दूरगामी प्रभाव की व्यापकता को देखते हुए यूपी प्रदेश शासन से पत्रचार कर
मार्गदर्शन मांगा था। शासन से फिलहाल इस पर कोई जवाब नहीं आ सका है। यूपी
एचईएससी की सचिव वंदना त्रिपाठी ने कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रलय और
यूजीसी से चयन प्रक्रिया केवल केंद्रीय विश्वविद्यालयों में रोकी गई है।
यूपी एचईएससी इस आदेश से सीधे प्रभावित नहीं हो रहा है। लिहाजा शासन से
पत्रचार किया गया है और साक्षात्कार प्रक्रिया शुरू कराई जा रही है। शासन
से यदि साक्षात्कार स्थगित किए जाने का आदेश आता है तो उसका अनुपालन किया
जाएगा।
0 تعليقات