लखनऊ : बेसिक शिक्षा विभाग ने अशासकीय मान्यताप्राप्त जूनियर हाईस्कूलों
में प्रधानाध्यापकों और सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों पर चयन के लिए
समयसारिणी गुरुवार को जारी कर दी है। इसके लिए विद्यालय प्रबंधन को 15
अक्टूबर तक विज्ञापन प्रकाशित करने होंगे।
प्रबंधन द्वारा चयन की कार्यवाही
31 अक्टूबर तक पूरी कर ली जाएगी। चयन के बाद विद्यालय प्रबंधन जिला बेसिक
शिक्षा अधिकारी (बीएसए) को अनुमोदन के लिए 15 नवंबर तक प्रस्ताव भेजेंगे।
बीएसए स्कूल प्रबंधन से प्राप्त चयन संबंधी प्रस्ताव का परीक्षण कर उसे 30
नवंबर तक आपत्तियों की जानकारी देंगे। प्रबंधन 15 दिसंबर तक आपत्तियों का
निराकरण करेंगे। बीएसए को 15 जनवरी तक प्रस्तावित चयन का अनुमोदन करना
होगा।
0 تعليقات