इलाहाबाद : प्रदेश की अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा इलाहाबाद के पद पर
मंजू शर्मा को गुरुवार को नियमित तैनाती मिली है। शासन ने पिछले दिनों
विभागीय पदोन्नति के बाद छह मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक स्तर के
अधिकारियों को अपर निदेशक बनाया है। उनमें से दो अफसरों को तैनाती दे दी गई
है। अब बेसिक शिक्षा विभाग चार अन्य अफसरों को नियुक्ति देगा।
राज्य शैक्षिक तकनीकी संस्थान लखनऊ की निदेशक रहीं मंजू शर्मा फरवरी से अपर
निदेशक माध्यमिक शिक्षा इलाहाबाद का अतिरिक्त प्रभार देख रही थीं। ऐसे ही
बरेली की मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक अंजना गोयल को पदोन्नति देकर अपर
शिक्षा निदेशक महिला उप्र इलाहाबाद के पद पर भेजा गया है।
0 تعليقات