आज की बड़ी खबर: जैसा कि आज दिनांक - 25 जुलाई को सिर मुंडन कार्यक्रम के पश्चात लखनऊ के ईको गार्डन में उपस्थिति लगभग 20,000/- पीड़ित आम शिक्षामित्रों ने बहन उमा देवी जी के नेतृत्व मे मुख्यमंत्री जी के
आवास का घेराव करने के लिए जैसे ही कूच करना चाहा, जिला प्रशासन ने ईको गार्डन के मुख्य द्वार को बंद करवा दिये हैं, अभी भी अधिकारियों से उक्त द्वार खोलवाने के लिए नोक झोक हो रही हैं.
0 تعليقات