सौंधन : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ब्लॉक संभल की एक बैठक
मंगलवार को केशोपुर भंडी स्थित कमल ¨सह के आवास पर हुई। बैठक में मुख्य रुप
से 25 जुलाई को काले दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया।
जिसमें
जिला प्रवक्ता र¨वद्र कुमार खारी ने कहा कि 25 जुलाई इतिहास में काला दिवस
के रूप में जाना जाएगा, क्योंकि 25 जुलाई 2017 को समायोजन रद्द किया गया
था। शिक्षामित्र व शिक्षामित्र का परिवार इस निर्णय को जीवन भर नहीं भूल
पाएगा। क्योंकि शिक्षामित्रों के जीवन में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ हमारा
रोजगार छीन लिया गया हमने अपना 17 वर्षों का अमूल्य समय अल्प मानदेय में
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा में खपा दिया, बदले में शिक्षामित्रों को
केवल आंसू मिले। मानसिक तनाव से प्रदेश में प्रति दिन कोई ना कोई
शिक्षामित्र आत्महत्या कर रहा है। समायोजन रद्द होने से अब तक लगभग पूरे
प्रदेश में तमाम शिक्षामित्र स्वर्गवासी हो चुके हैं। सरकार शिक्षामित्रों
के भविष्य के प्रति शीघ्र ही स्थायी रोजगार मुहैया नहीं करा सकी तो न जाने
कितने शिक्षामित्र काल के गाल में समा जाएंगे।
बैठक में कमल वीर, प्रदीप शर्मा, कमल ¨सह, राकेश यादव, भुवनेश यादव,
ऋषि पाल ¨सह, सुनील कुमार, सुरेंद्र ¨सह, मनोज गुप्ता, चंद्रपाल ¨सह, बचन
¨सह, करन¨सह, रविराज ,अजय पाल, जयवीर, राजीव, जाकिर हुसैन, कुलदीप, हरीश
शर्मा, किरन पाल आदि रहे।
0 تعليقات