Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

समायोजन समाप्त होने के बाद से तनाव में चल रहे दलित शिक्षा मित्र ने दम तोड़ा

शामली के कांधला में समायोजन समाप्त होने के बाद से तनाव में चल रहे दलित शिक्षा मित्र ने दम तोड़ दिया। शिक्षा मित्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंचे शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने गांव में पहुंचकर परिवार को दुख की घड़ी में धैर्य बंधाया।
थाना क्षेत्र के गाव गंगेरू निवासी प्रदीप (40) वर्ष पुत्र जयसिंह गांव के ही प्राथमिक विद्यालय नंबर दो में शिक्षा मित्र था। प्रदीप के दो बेटे निशांत 10 वर्ष व नैतिक सात वर्ष है। पिता के अनुसार उनका बेटा प्रदीप गांव के प्राथमिक विद्यालय में 11 नवंबर 2006 को शिक्षा मित्र के पद पर लगा था उसके बाद एक अगस्त 2014 को समायोजन होने पर वह इसी स्कूल में सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त किया गया था। 25 जुलाई 2017 को समायोजन समाप्त किए जाने के बाद से वह शिक्षामित्र का कार्य स्कूल में कर रहा था, लेकिन उसके बाद वह आर्थिक तंगी में परेशान रहने लगा। आए दिन उसकी मानसिक हालत बिगड़ती नजर आ रही थी। समायोजन रद्द होने के बाद से काफी तनाव में था। इसके कारण सोमवार को वह स्कूल से अपने घर पहुंचा। शाम के समय अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसको गांव के एक निजी चिकित्सक के यहां पर उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार चिकित्सक ने बताया कि प्रदीप को हार्टअटैक हुआ है। प्रदीप की मौत से उसके परिवार में मातम पसर गया। मंगलवार को परिवार के बीच उनके स्टाफ के लोगों के साथ ही आसपास क्षेत्र से शिक्षा मित्र सहित खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह वहां पहुंचे ओर परिवार के लोगों को इस दुख की घड़ी में धीरज बंधाया। इस हादसे से परिवार के लोगों का रो-रो बुरा हाल है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts