- मजबूरी में ऑटो रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण कर रहा शिक्षामित्र
- इंटर कॉलेजों में होगी कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती, यूपी कैबिनेट की मंजूरी
- 15 मिनट में शिक्षक भर्ती पूरी
- प्राइमरी में बीएड और इसकी सच्चाई : सरकार ने बी.एड को प्राइमरी शामिल करके एक तीर से दो निशाने किये
- NCTE द्वारा बी.एड. के अभ्यर्थियों को प्राथमिक स्तर पर शामिल करने के आदेश के विरोध में विशाल रैली
- टीईटी 2011 वैलिडिटि बढ़ाने की मांग वाली याचिका खारिज, बीएड टेट 2011का 68500 में शामिल होने का सपना चकनाचूर
उन्होंने कहा कि हमने जिन शिक्षामित्रों को शिक्षक बना कर रोजगार व शिक्षातंत्र को सशक्त करा था उन्हें भाजपा ने आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया है। आंदोलन की बरसी पर महिला-पुरुष शिक्षामित्रों का केश त्यागना वस्तुत: भाजपा में विश्वास का भी त्याग है। शिक्षामित्रों के हर संघर्ष में समाजवादी साथ हैं।
बता दें कि सरकार ने 25 जुलाई, 2017 में समायोजन रद्द कर दिया था। तब से लेकर अब तक 705 शिक्षा मित्रों की मौत हो चुकी है। जिसकाे लेकर आज शिक्षामित्र काला दिवस के रूप में मना रहे हैं।
क्या है इन लाेगाें की मांगें-
आईटीई एक्ट 2009 के तहत 1ए24ए000 पैरा टीचर को अपग्रेड करते हुए शिक्षा अधिकार अधिनियम कानून के तहत पूर्ण शिक्षक का दर्जा दिया जाए। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा नियमावली के अनुसार पूर्णशिक्षक शिक्षक का वेतनमान भी दिया जाए।
-जो शिक्षा मित्र आरटीई ऐक्ट 2009 में किसी विधिक पहलू के कारण समाहित नहीं हो सकते हैं। उन्हें भारत के राजपत्र 2017 के अनुसार सहायक अध्यापक पद पर रखते हुए चार -वर्ष में उत्तराखंड की तर्ज पर टेट उत्तीर्ण करने की छूट प्रदान की जाए।
-जो शिक्षा मित्र टेट उत्तीण हैंए उनको बिना लिखित परीक्षाए उम्र और अनुभव का भरांक देकर नियमित किया जाए।
-बिहार मॉडल के तर्ज पर असमायोजित शिक्षा मित्रों को समान कार्य समान वेतन के आधार पर 12 माह 62 वर्ष सेवा का अवसर दिया जाए।
-मृतक शिक्षा मित्रों के परिवार को उचित मुआवजा और आर्थिक सुरक्षा के लिए परिवार के किसी एक सदस्य को उसकी योग्यता के अनुसार नौकरी दी जाए।
- उत्तर प्रदेश के लाखों बीएड पास अभ्यर्थियों के लिए खुशी की खबर , प्राइमरी टीचर बन सकेंगे बीएड डिग्रीधारी, NCTE ने अधिसूचना में किया संशोधन
- GOOD NEWS: NCTE का बड़ा ऐलान, B.Ed करने वाले भी अब पढ़ा सकेंगे 1 से 5वीं तक
- DSSSB Recruitment 2018: दिल्ली में बड़े पैमाने पर शिक्षक पदों पर होगी नियुक्ति, यहां जानिए सब कुछ
- NCTE ने प्राइमरी शिक्षक भर्ती के नियम बदले
- प्रदेश में कुल कार्यरत अनुदेशकों के माह अप्रैल व मई 2018 के मानदेय हेतु धनराशि जारी, जनपदवार आवंटन सह आदेश देखें
- बीएड को प्राथमिक में इंट्री मामले में वायरल हुई अधिसूचना पर दो शब्द रिजवान अंसारी टीम की कलम से
- डाक विभाग में निकली बंपर भर्तियां 10 वीं पास होंगे आवेदन के पात्र, ग्रामीण डाक सेवक के 2411 पदों पर आवेदन आमंत्रित, ऐसे करे आवेदन
0 تعليقات