Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शहीद शिक्षामित्रों की याद में मनाया काला दिवस

जागरण संवाददाता, चंदौली : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ जिला इकाई की ओर से बुधवार को शहीद शिक्षा मित्रों की याद में काला दिवस मनाया गया। मृत 700 साथी शिक्षामित्रों को याद किया और अपना मुंडन संस्कार कराकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
सभी ने दो मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति को ईश्वर से प्रार्थना की। साथ ही सभा आयोजित कर सरकार के खिलाफ भड़ास निकाली। वहीं सदर ब्लाक से कैंडिल मार्च निकाला। वाराणसी मंडल अध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार ¨सह ने कहा 25 जुलाई 2017 को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा प्रदेश के 1,72000 लाख शिक्षा मित्रों के समायोजन को अवैध मानते हुए निरस्त कर दिया गया था, जो प्राथमिक विद्यालयों में 17 वर्षों से कार्यरत थे। आज के ही दिन सर्वोच्च न्यायालय के एक फैसले ने शिक्षामित्रों को अर्श से फर्श पर ला दिया। इसे सहन न कर पाने के कारण जिले के चार शिक्षामित्र असमय काल के गाल में समा गये, जिनकी याद में हम सभी आज यहां एकत्रित हैं। जिलाध्यक्ष इंद्रजीत यादव अजीत ने कहा सरकार शिक्षामित्रों के साथ भेदभाव कर रही है। मृत साथियों की याद में शिक्षामित्रों ने अपने बाल मुंडन कराकर कैंडिल मार्च निकाल मृतक साथियों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान जेपी ¨सह, बृजेश, जयप्रकाश पाण्डेय, प्यारेलाल मौर्या, रचना ¨सह, अंजू पाल, मीना ¨सह, अलिखेश, विजय शर्मा, अशोक, विजय कुमार, नर्वदेश्वर मिश्रा, मुहम्मद इजहार खान, उदयनाथ, अरविन्द कुमार, साधना कुमारी, पूनम पाण्डेय, शेखर, माधुरी ¨सह उपस्थित थे। संचालन जिला महामंत्री राजेश ¨सह ने किया।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts