Random Posts

दो प्रधान शिक्षिक और तीन शिक्षामित्र पर कार्रवाई

जागरण संवाददाता, उन्नाव : बिना किसी सूचना के स्कूल से लापता मिलने पर विकास खंड बांगरमऊ में दो प्रधान शिक्षक सहित तीन शिक्षामित्रों के वेतन काटे गए। इस गैर जिम्मेदार रवैये के लिए बीइओ ने सभी को नोटिस भी थमाया है। जवाब संतोषजनक न मिलने पर निलंबन की कार्रवाई होगी।


गुरुवार को बीइओ बांगरमऊ राजेश कुमार कटियार ने प्रावि बेहटा, छतरापुर और नद्दीपुरवा को औचक जांचा। तीनों स्कूल में शैक्षणिक कार्य बेहतर नहीं मिला। बेहटा प्रावि प्रधान शिक्षिका 11 सितंबर से बगैर किसी सूचना के गैरहाजिर मिलीं। महिला शिक्षामित्र की उपस्थिति का भी कोई रिकॉर्ड नहीं था। शिक्षिका के एक दिन का वेतन काट शिक्षामित्र के मानदेय में कटौती की गई। छतरापुर प्रावि में दो शिक्षामित्र गैर हाजिर मिले। दोनों के एक दिन का मानदेय काटा गया। प्रावि नद्दीपुरवा में प्रधान शिक्षक गैरहाजिर मिले। उपस्थिति रजिस्टर में कोई भी प्रार्थना पत्र नहीं मिला। छात्रों के पंजीयन को जांचा तो उम्मीद से कई कम बच्चे पढ़ते मिले।

No comments :

Post a Comment

Big Breaking

Breaking News This week