68500 शिक्षक भर्ती में भयंकर गड़बड़ियां, अभ्यर्थी को मिले 122 नंबर, कंप्यूटर पर चढ़ाए 22

68500 शिक्षक भर्ती में रिजल्ट तैयार करने वाली करने वाली एजेंसी पर गाज गिरना तय है। एजेंसी को ब्लैक लिस्ट किए जाने की तैयारी चल रही है, क्योंकि एजेंसी की लापरवाही के बिना कॉपियों और कंप्यूटर पर चढ़े नंबरों में अंतर नहीं हो सकता है। इसके अलावा भी कई गड़बड़ियों के लिए एजेंसी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।
शिक्षक भर्ती में गड़बड़ी के कई मामले सामने आने के बाद शासन की ओर से सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी सुत्ता सिंह को निलंबित किया जा चुका है, जबकि सचिव बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिन्हा और रजिस्ट्रार जीवेंद्र सिंह एरी पद से हटा दिए गए हैं। अब रिजल्ट तैयार करने वाली एजेंसी की बारी है।

अब तक जिस तरह की गड़बड़ियां सामने आईं हैं, उनमें यह स्पष्ट हो चुका है कि नंबर चढ़ाने में भी लापरवाही हुई है। एक अभ्यर्थी को कॉपी में 122 नंबर मिले और कंप्यूटर पर 22 नंबर चढ़ा दिए गए। इसी तरह कई अन्य अभ्यर्थियों ने भी अपनी शिकायतें दर्ज कराई हैं।

इसके अलावा महिला अभ्यर्थी राधिका देवी की कॉपी ही बदल दी गई। कॉपी में फेल हुए कई अभ्यर्थी पास कर दिए गए, क्योंकि कंप्यूटर में उनके नंबर अधिक चढ़ा दिए गए थे।